Reported By: Jitendra Thawait
,Indian Railway News. Image Source: IBC24
बिलासपुर : Train Cancelled List: त्योहारी सीज़न के बीच रेलवे की कार्यप्रणाली रेल यात्रियों पर भारी पड़ रही है। ख़ासकर छत्तीसगढ़ के रेल यात्री रेलवे की मनमानी से परेशान हैं। SECR ने 19 अगस्त से 18 अक्टूबर तक विभिन्न समयावधियों में थोक में ट्रेनों को रद्द किया है। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बीच रेलवे ने तीसरी और चौथी लाइन के विकास कार्य के लिए यह निर्णय लिया है। इसके चलते आने वाले दिनों में 75 ट्रेनों के 200 से भी अधिक फेरे रद्द रहेंगे।
Train Cancelled List: त्योहारों के समय जब लोग यात्रा की तैयारी करते हैं ट्रेनों के रद्द और डाइवर्ट होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई यात्रियों की टिकट कन्फ़र्म नहीं हो पा रही है, तो कई लोग वैकल्पिक साधनों की तलाश में हैं। आम रेल यात्री इसे रेलवे की मनमानी से जोड़कर देख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक 75 ट्रेनों के 200 से ज्यादा फेरे रद्द। 10 से अधिक ट्रेनें डाइवर्ट। 10 से अधिक शॉर्ट टर्मिनेट। 7 ट्रेनों का टाइम बदला। 19 अगस्त से 10 सितंबर तक 26 ट्रेनें प्रभावित। 23 से 28 अगस्त तक 26 ट्रेनें रद्। 5 डाइवर्ट/शॉर्ट टर्मिनेट।
Train Cancelled List: वहीं 27 से 30 अगस्त तक 30 ट्रेनें रद्द 6 डाइवर्ट 5 शॉर्ट टर्मिनेट। 13 से 18 अक्टूबर तक कोरबा-तिरुवनंतपुरम ट्रेन के 4 फेरे रद्द। रेल यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलासपुर के साथ हमेशा से रेल सुविधा के नाम पर विश्वासघात होता आया है। मालगाड़ियाँ दुगनी रफ़्तार से चलाई जा रही हैं और यात्री ट्रेनें निरंतर रद्द की जा रही हैं। हालांकि रेलवे यात्रियों की भविष्य की सुविधा के दृष्टिकोण से इसे आवश्यक कार्य बता रहा है।