Teacher Suspension News: स्कूल में पढ़ाने की बजाय ये काम कर रहा था सहायक शिक्षक, जांच में हुआ चौकानें वाला खुलासा, शिक्षा विभाग ने तत्काल किया निलंबित

Teacher Suspension News: स्कूल में पढ़ाई छोड़ सहायक शिक्षक कर रहा था ये काम, जांच में हुआ चौकानें वाला खुलासा, शिक्षा विभाग ने तत्काल किया निलंबित

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 12:53 PM IST

Teacher Suspension News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पढ़ाने की बजाय ठेकेदारी में लगे शिक्षक,
  • शिक्षक सुधीर कुमार राय को किया निलंबित,
  • शिक्षा विभाग ने भेजा कड़ा संदेश,

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: GPM News: जिले में एक सहायक शिक्षक को शिक्षण कार्य छोड़कर ठेकेदारी करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक सुधीर कुमार राय पर यह कार्रवाई की है। निलंबन आदेश 19 अगस्त 2025 की सुबह 10 बजे से प्रभावी होगा। Teacher Suspension News

Read More : छत्तीसगढ़ के 27 हजार शिक्षक पहुंचे हाईकोर्ट, क्रमोन्नत वेतनमान और एरियर्स के लिए लगाई याचिका, राज्य सरकार को इस दिन तक जवाब देने का निर्देश

Teacher Suspension News:  सुधीर कुमार राय स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाय सीसी रोड और पुलिया निर्माण के कामों में संलग्न थे। प्रशासन को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन आदेश के अनुसार, शिक्षक ने सेवा आचरण नियम 1965 और 1966 का उल्लंघन किया है। उन्होंने न केवल अपने कर्तव्यों की अवहेलना की बल्कि शिक्षा व्यवस्था की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाया। GPM News

Read More : क्या आप भी हैं गाड़ी के भारी-भरकम चालान से परेशान?.. सरकार ने की जुर्माने में 50% छूट की घोषणा, बस करना होगा ये काम

Teacher Suspension News:  निलंबन अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। इस दौरान उनके लिए मुख्यालय में रहना अनिवार्य होगा। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी चलेगी। शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों पर पहले भी लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं। इस कार्रवाई से विभाग के अन्य कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश मिला है कि कर्तव्यों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। GPM News

शिक्षक को ठेकेदारी कार्य में लिप्त होने पर निलंबित क्यों किया गया?

"ठेकेदारी कार्य" में लिप्त होना एक सरकारी शिक्षक के लिए सेवा आचरण नियम का उल्लंघन है। शिक्षक का मुख्य कार्य पढ़ाना होता है, न कि निर्माण कार्य करना।

निलंबन के दौरान शिक्षक को क्या वेतन मिलता है?

"निलंबन अवधि" के दौरान शिक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता (Subsistence Allowance) दिया जाता है, न कि पूरा वेतन।

सेवा आचरण नियम 1965 और 1966 क्या हैं?

"सेवा आचरण नियम" सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाए गए ऐसे नियम हैं जिनके अनुसार उन्हें ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करना होता है।

शिक्षक को निलंबन के बाद क्या करना होता है?

निलंबन के दौरान शिक्षक को "मुख्यालय" में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होता है और विभागीय जांच में सहयोग देना पड़ता है।

क्या शिक्षक सेवा में रहते हुए ठेकेदारी कर सकते हैं?

"सरकारी सेवा" में रहते हुए कोई भी कर्मचारी निजी व्यवसाय या ठेकेदारी कार्य नहीं कर सकता। यह नियमों के खिलाफ है।