District Panchayat CEO Abhay Singh Ohria threatened to hit the village head with a shoe
This browser does not support the video element.
MP IAS Abhay Singh Ohria Viral Video अनूपपुर। जिले में पदस्थ IAS अभय सिंह ओहरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत मनोरा का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सीईओ बने आईएएस महोदय की भाषा गली के गुंडे की तरह दिख रही है। वे एक ग्राम पंचायत के मुखिया को जूते मारने की धमकी दे रहे हैं। सिर्फ चार सेकंड के इस वीडियो में उनकी शैली साफ दिखाई दे रही है। हालांकि IBC24 चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले का है। यहां के जिला पंचायत सीईओ आईएएस अभय सिंह हैं। वे जैतहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मनोरा के मुखिया को जूते मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसी निर्माण कार्य के विवाद को लेकर सीईओ जिला पंचायत ग्राम पंचायत मनोरा गए हुए थे, जहां पर लोगों ने कहा जो हमारे मुखिया कहेंगे हम वहीं बात मानेंगे। उस बात पर गुस्से में हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा का अवार्ड पाए हुए आईएएस अभय सिंह ओहरिया कुछ ऐसा कह गए जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब कि अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया पहले राज्य प्रशासनिक सेवा 2006 के अधिकारी थे। हाल ही में हुई डीपीसी में उनकी पदोन्नति भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए की गई है। ओहरिया ने अनूपपुर जिला पंचायत सीईओ के पदस्थापना के पूर्व प्रशासनिक सेवा के दौरान गुना, मंदसौर, धार, बड़वानी, सागर और टीकमगढ़ जिलों में प्रशासनिक कार्य दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। IBC24 से रामभुवन गौतम की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें