Car Drowned In Water: मौत बनकर आई बारिश… अचानक आए सैलाब में कार सहित बह गया पूरा परिवार, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

Car Drowned In Water: मौत बनकर आई बारिश... अचानक आए सैलाब में कार सहित बह गया पूरा परिवार, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 09:43 AM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 09:47 AM IST

Car Drowned In Water/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तेज सैलाब में बह गई स्विफ्ट डिजायर कार।
  • पति- पत्नी और दो मासूम बच्चे पानी के सैलाब में बह गए।
  • 8 किलोमीटर की दूरी पर मिला महिला का शव।
  • रेस्क्यू टीम मौके जारी।

रामभुवन गौतम/ अनूपपुर। Car Drowned In Water: अनूपपुर जिला मुख्यालय में उसे वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अमरकंटक की तरफ से आ रही अनूपपुर स्विफ्ट डिजायर कार में चंद्रशेखर यादव पत्नी प्रीति यादव और 2 वर्षीय बच्ची एवं 8 वर्षीय मासूम बच्चा सहित सेजहा नाले में आई बाढ़ में बह गई।

Read More: Stock Market 7 July: न उतार, न चढ़ाव! गिफ्ट निफ्टी दिखा रहा है फ्लैट ओपनिंग के संकेत 

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस पुलिस अधीक्षक अपर कलेक्टर एसडीआरएफ की टीम के साथ सुहागपुर सीसीएल कि बचाव रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मेहनत के बाद घटनास्थल से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी में सूचना मिली कि, अमरकंटक रीवा रोड से कुछ दूरी पर एक महिला का शव नदी के पानी के बीच झाड़ियां में फंसा हुआ मिला।

Read More: Rain In Himachal Pradesh: कुदरत का कहर… भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, प्रदेश में अब तक 78 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा सड़कें बंद 

Car Drowned In Water: इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर महिला के शव का रेस्क्यू किया जिसकी पहचान प्रीति यादव जो की जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के रूप में पदस्थ थी। वहीं 2 मासूम बच्चे और पति चंदशेखर यादव का कुछ भी पता नहीं चल सका है।