Hoshangabad News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर के गिरोह को किया गिरफ्तार, जब्त किए कुल इतने मादक पदार्थ
Hoshangabad News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर के गिरोह को किया गिरफ्तार, जब्त किए कुल इतने मादक पदार्थ
Ganja smuggler arrested
अतुल तिवारी, होशंगाबाद:
Ganja smuggler arrested: इटारसी पुलिस के द्वारा अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह की महिला सहित तीन सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरोह के दो सदस्य मां बेटा और एक सदस्य उड़ीसा के हैं। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 466950 रुपये कीमती 31 किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। कार्रवाई के दौरान अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के महिला सहित तीन सदस्य को गिरफ्तार कर 466950 रुपये कीमत से 31 किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।
थाना इटारसी में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इटारसी का एक गुंडा बदमाश अपनी मां व उड़ीसा के गांजा तस्कर के साथ तीनों एक बड़े बैग से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर उड़ीसा से आये हैं। गांजा को खपाने की फिराक में 12 बंगला से न्यूयार्ड जाने वाले पर एफसीआई कम्पाउंड के दीवार से लगे शिव मंदिर के चबूतरे के पास इटारसी में खडे हैं।
Ganja smuggler arrested मौके पर पहुंचकर इटारसी के एक गुंडे बदमाश मनोज पांडे को उसकी मां तथा उड़ीसा के एक गांजा तस्कर राहुल गौतम आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जिसकी कुल कीमत 466950 रुपये और कुल 31 किलो 130 ग्राम जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



