Indore Water Case: भाजपा को सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने की चिंता…, इंदौर दूषित पानी से मौत पर ओवैसी का बड़ा हमला
Owaisi on Indore Water Case:: ओवैसी ने कहा भाजपा को सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ जबरन कार्रवाई करने की चिंता है। वे स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा सकते और खुद को विश्वगुरु कहते हैं।
Owaisi on Indore Water Case
- असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला
- भाजपा को सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ जबरन कार्रवाई करने की चिंता
- दूषित पानी के कारण अब तक कई लोगों की मौत
हैदराबाद, तेलंगाना: Owaisi on Indore Water Case, मध्यप्रदेश के इंदौर में पानी के दूषित होने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ जबरन कार्रवाई करने की चिंता है। वे स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा सकते और खुद को विश्वगुरु कहते हैं।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On Indore water contamination, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, “… All they (BJP) care for is bulldozer action against Muslims… They can’t even provide necessities, such as clean drinking water and claim to be Vishwaguru…” pic.twitter.com/Faip9XNuyc
— ANI (@ANI) January 1, 2026
बता दें कि देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा बार-बार हासिल करने वाले इंदौर में दूषित पानी का कहर भयावह रूप ले चुका है। भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर पूरे देश में तहलका मचा हुआ है।
इलाके में लगभग ढाई हजार बीमार
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बीमार लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक दो हजार से ज्यादा मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से सैकड़ों की संख्या में मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और वे आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। गुरुवार सुबह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चार मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
- Raipur news: नए साल में सरकार के खिलाफ शुरू होगा बड़ा अभियान, इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
- Tigers Death Data: 2025 में देश में 166 बाघों की मौत, मध्यप्रदेश पहले नंबर पर, जानें कितने बाघों ने गंवाई जान
- Sex in Rapid Train : चलती ट्रेन में सेक्स करने वाले कपल को लेकर परिवार का बड़ा फैसला, अब दोनों को रहना होगा जीवन भर साथ

Facebook



