Indore Water Case: भाजपा को सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने की चिंता…, इंदौर दूषित पानी से मौत पर ओवैसी का बड़ा हमला

Owaisi on Indore Water Case:: ओवैसी ने कहा भाजपा को सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ जबरन कार्रवाई करने की चिंता है। वे स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा सकते और खुद को विश्वगुरु कहते हैं।

Indore Water Case: भाजपा को सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने की चिंता…, इंदौर दूषित पानी से मौत पर ओवैसी का बड़ा हमला

Owaisi on Indore Water Case

Modified Date: January 1, 2026 / 07:34 pm IST
Published Date: January 1, 2026 7:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला
  • भाजपा को सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ जबरन कार्रवाई करने की चिंता
  • दूषित पानी के कारण अब तक कई लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना: Owaisi on Indore Water Case, मध्यप्रदेश के इंदौर में पानी के दूषित होने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ जबरन कार्रवाई करने की चिंता है। वे स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा सकते और खुद को विश्वगुरु कहते हैं।

बता दें कि देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा बार-बार हासिल करने वाले इंदौर में दूषित पानी का कहर भयावह रूप ले चुका है। भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर पूरे देश में तहलका मचा हुआ है।

इलाके में लगभग ढाई हजार बीमार

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बीमार लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक दो हजार से ज्यादा मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से सैकड़ों की संख्या में मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और वे आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। गुरुवार सुबह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चार मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए हैं।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com