आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर खोला मोर्चा, मांग पूरी नहीं होने पर सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Asha Usha workers warned the government of agitation आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने इकजुट होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 02:02 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 02:33 PM IST

asha workers retirement age increased in MP

Asha Usha workers warned the government of agitation: भोपाल। भोपाल में आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने इकजुट होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। यह विरोध प्रदर्शन अपने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर है। अब खुली चेतावनी के साथ ऊषा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

read more: प्रशिक्षण शिविर में हुआ जमकर हंगामा, मितानिन और कर्मचारी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल 

पिछले 7 दिन से जारी इनके आंदोलन के आखिरी दिन आज सभी कार्यकर्ता राजधानी भोपाल के नीलम पार्क पहुंची हुई है। हजारों की संख्या में नीलम पार्क पहुंची कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अनिश्चितकालीन हड़ताल जाएंगे आशा-उषा सहयोगिनी संगठन

अपने आंदोलन के बारे में आशा-उषा सहयोगिनी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने बताया कि हम लंबे समय से मानदेय को लेकर संघर्ष कर रहे है पर पिछले आंदोलन में हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला पर इस बार हम आर-पार की लड़ाई के मूड में है। आज के बाद शासन के पास 3-4 दिन का समय है हमारी मांगों को मानने के लिए और अगर तब तक सरकार मांगे नहीं मानती है तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

read more: सोशल मीडिया में युवती से दोस्ती कर बनाया संबंध, फिर बेटी के साथ भी करने लगा ऐसा काम… 

कार्यकर्ताओं को मिली धमकी

Asha Usha workers warned the government of agitation: हमारे आंदोलन की जानकारी अधिकारियों को होने के बाद भी कई कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है। हमें काम से निकालने की धमकी मिलती रहती है हमारी मांग है इस तरह के दबाव को कम किया जाएं। बता दें कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को 10 हजार रूपए हर महीने फिक्स करने,सभी को सरकारी दर्जा देने और आशा सहयोगिनियों को 15 हजार रुपए हर महीने दिए जाने की मांग को लेकर यह हड़ताल की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें