Ashok Nagar Crime News: गर्भवती पत्नी की हत्या के इरादे से पहुंचे युवक ने खेला खूनी खेल, ससुराल वालों पर किए एक के बाद कई वार, मचा हड़कंप
Ashok Nagar Crime News: गर्भवती पत्नी की हत्या के इरादे से पहुंचे युवक ने खेला खूनी खेल, ससुराल वालों पर किए एक के बाद कई वार, मचा हड़कंप
Ashok Nagar Crime News/ Image Credit: IBC24
अशोक नगर। Ashok Nagar Crime News: मध्यप्रदेश के अशोक नगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने चंदेरी स्थित मायके में रह रही गर्भवती पत्नी की हत्या करने की योजना बनाकर पहुंचे एक युवक को जब पत्नी नहीं मिली तो उसने ससुराल में खूनी खेल कर दिया। पत्नी को ढूंढने के दौरान उसके रास्ते में जो भी आया, सभी को चाकू मारे। जिससे बारह वर्षीय एक बालक की मौत हो गई और युवक की बुआ सास और चाचा ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ससुराल पक्ष ने युवक को भी जमकर पीटा, जिससे उसे भी गंभीर चोटें आईं हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया और गंभीर घायलों को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया है।वहीं आरोपी युवक पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पत्नी के साथ करता था मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार, घटना चंदेरी के वार्ड क्रमांक एक की है। यहां के निवासी राकेश रैकवार की बेटी सोनम का ससुराल बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इकोदिया गांव में है। पति आनंद रैकवार आदतन शराबी है जो सोनम के साथ अक्सर मारपीट करता था। पति की मारपीट से बचने के लिए सोनम पिता के घर रह रही थी। मंगलवार की रात आनंद ससुराल पहुंचा। मोहल्ले वालों के अनुसार, वह शराब के नशे में था, ससुराल पहुंचकर उसने पत्नी के बारे में पूछा। पत्नी डर के मारे छुपी हुई थी, जब सामने आई तो आनंद ने उससे विवाद करने लगा। जिसके बाद झगड़ा बढ़ा तो सोनम की मां प्रभा ने पास में रहने वाली सोनम की बुआ कलावती को बुला लिया।
आक्रोशित लोगों ने की पिटाई
बहस तेज हुई तो आनंद ने जेब से एक धारदार चाकू निकालकर कलावती पर एक के बाद एक चार पांच हमले कर दिए। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, मम्मी पर हमले की बात सुनकर पहुंचे कलावती के बारह वर्षीय बेटे अरविंद को आनंद ने सीने में चाकू मारा, जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। इसी दौरान मौके पर पहुंचे सोनम के भाई रामस्वरूप को भी आनंद ने एक के बाद एक कई चाकू मारे। इतने में बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग जमा हो गए, जिन्होंने आक्रोश में आकर आनंद की पिटाई कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Facebook



