Reported By: Santosh Sharma
,Ashok Nagar News
अशोक नगर। Ashok Nagar News: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अशोक नगर में युगल सरकार की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। करीब 5 करोड़ की लागत से बनाए गए इस मंदिर में राधा कृष्ण भगवान की युगल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। बता दें कि अशोकनगर में बायपास रोड़ पर बने इस मंदिर का निर्माण काफी लंबे समय से चल रहा था मगर जैसे ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हुई तो इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय कर ली गई।
Ashok Nagar News: दरअसल, यादव समाज के द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया है। पिछले 7 दिनों से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है वहीं भागवत कथा भी चल रही है। तो 21 कुंडीय यज्ञ भी किया जा रहा है। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही उसी महूर्त में युगल सरकार की प्राण प्रतिष्ठा होगी। वहीं शहर के सभी मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई है। मंदिर पर सुंदरकांड के आयोजन किए जा रहे है। पूरे शहर में उत्सव का माहौल है सभी राम भक्ति में रेंज हुए हैं।