विस की कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित! नेता प्रतिपक्ष ने गृहमंत्री पर लगाए आरोप, प्रदेश सरकार पर की सवालों की बौछार
Assembly proceedings adjourned till 13 March: विधानसभा के अंदर जीतू पटवारी के निलंबन को कांग्रेस सड़क तक ले जाने की तैयारी में है।
Criminal cases are registered against 94 MLAs in MP
Assembly proceedings adjourned till 13 March : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा हंगामे के चलते 13 मार्च तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायाकों ने आज सदन में जमकर हंगामा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ ही अविश्वास जाता दिया। आज बजट सत्र के पांचवें दिन स्पीकर गिरीश गौतम के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया हालाँकि सही समय पर प्रस्ताव पेश नहीं किये जाने से इसे ग्रहण नहीं किया गया।
Assembly proceedings adjourned till 13 March : विधानसभा में हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर किताब फेंककर मारने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सदन में स्पीकर से सवाल पूछने के दौरान संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नियम संचालन पुस्तिका जोर से फेंककर मारी। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह कहा, कांग्रेस संसदीय कार्यमंत्री के विरुद्ध अवमानना प्रस्ताव लाएंगे।
Assembly proceedings adjourned till 13 March : कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव पेश किया उसमे उसमे 48 विधायकों के सिग्नेचर हैं। इस प्रस्ताव पूर्व कमलनाथ के साइन नहीं हैं। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस के इस अविश्वास पर ही सवाल खड़े कर दिए।
हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पर विधानसभा के अंदर जीतू पटवारी के निलंबन को कांग्रेस सड़क तक ले जाने की तैयारी में है। विधानसभा की कार्यवाही 13 मार्च को भले ही शुरू हो पर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा। ऐसे में विधानसभा में जनता के मुद्दे शोर दबते नजर आ रहे है।

Facebook



