मध्यप्रदेश के भिंड में एनआरआई परिवार पर हमला, कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समुदाय का प्रदर्शन

मध्यप्रदेश के भिंड में एनआरआई परिवार पर हमला, कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समुदाय का प्रदर्शन

मध्यप्रदेश के भिंड में एनआरआई परिवार पर हमला, कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समुदाय का प्रदर्शन
Modified Date: August 16, 2025 / 08:57 pm IST
Published Date: August 16, 2025 8:57 pm IST

भिंड (मध्यप्रदेश), 16 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस से विवाद के बाद ब्रिटेन के एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) परिवार पर पथराव किया गया जिसमें दो बच्चे घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार को गोहद तहसील में फतेहपुर गांव के पास स्टेशन रोड पर हुई, जिसके बाद सिख समुदाय के सदस्यों ने गोहद चौराहा थाने के पास विरोध प्रदर्शन किया और हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार सिख समुदाय से ताल्लुक रखता है।

स्थानीय सिख नेता कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक असित यादव ने निष्पक्ष जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके उपरांत प्रदर्शनकारी शांत हुए।

 ⁠

प्रदर्शनकारी कांस्टेबल कुलदीप कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और थाना प्रभारी के तबादले की मांग कर रहे थे।

यादव ने बताया कि कुशवाहा को बृहस्पतिवार को ही लाइन हाजिर कर दिया गया था। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि एनआरआई परिवार द्वारा दिल्ली में दूतावास अधिकारियों से संपर्क करने के बाद कांस्टेबल को शुक्रवार को फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया था।

उन्होंने कहा, ‘दोनों बच्चों को केवल चोट लगी है। कांस्टेबल घटना में सीधे तौर पर शामिल नहीं था। सबसे पहले, हम उन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेंगे जो इस कृत्य में लिप्त थे। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यह उतावलापन और लापरवाही भरा कृत्य है। उन्होंने वाहन को रोकने के लिए पत्थर फेंके, जिससे उसकी खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं, साथ ही अंदर मौजूद लोग भी घायल हो गए।’

यादव ने कहा, ‘हमलावरों की पहचान की जा रही है। यह हमला नहीं था। यह दोनों (एनआरआई और पुलिसकर्मी) के बीच गलतफहमी थी। दोनों में तीखी बहस हुई। दोनों पक्ष एक-दूसरे को नहीं जानते थे। मैंने एनआरआई परिवार से बात की है।’

जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गोहद में प्रदर्शन में शामिल स्थानीय कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज हो और थाना प्रभारी का तबादला हो।

उन्होंने कहा, ‘डॉ. विक्रमजीत सिंह, उनकी पत्नी राजवीर कौर, बेटी रवनीत कौर और बेटा रोहनप्रीत सिंह 14 अगस्त को फतेहपुर गांव आए थे। फतेहपुर राजवीर कौर का पैतृक गांव है। सादे कपड़ों कुशवाहा ने उनसे बहस की, जब परिवार ने फल और मिठाई खरीदने के लिए स्टेशन रोड पर कार खड़ी की थी।’

उन्होंने कहा, ‘कुशवाहा ने वाहन का वीडियो बनाया, जिस पर सिंह ने आपत्ति जताई। कुशवाहा ने डॉ. सिंह को धमकी दी, जिन्होंने संभवतः डर की वजह से भागने की कोशिश की। उनके वाहन को अज्ञात लोगों ने रोका और एक ढाबे के पास लाठी व पत्थरों से हमला कर दिया। बच्चे घायल हो गए और वाहनों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं।’

भाषा सं ब्रजेन्द्र जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में