MP News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर शर्मसार हुई मानवता, युवक से मारपीट पर जिंदा जलाने की कोशिश, वजह जान रह जाएंगे हैरान

मध्यप्रदेश में एक बार फिर शर्मसार हुई मानवता, युवक से मारपीट पर जिंदा जलाने की कोशिश, Attempt to burn a youth alive after assault in Sagar

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 12:01 AM IST

नफीज खान, सागरः MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर गांव के बीच बाजार में एक दलित युवक को आग लगाकर जिंदा जलाने की घटना सामने आई है, जिसमे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इतना ही नहीं पीड़ित युवक की बुजुर्ग मां जब बचाने गई तो आरोपियों ने उनसे भी अभद्रता की। घटना करीब 15 दिन पहले की बताई जा रही हैं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

MP News: पुलिस को दिए आवेदन लेकर 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला केशररानी अहिरवार ने बताया है कि 11 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे चांदपुर बस स्टैंड में एक दुकान के सामने उनका बेटा हेमराज अहिरवार पड़ा था गांव के रहने वाले हेमराज पिता कलू अहिरवार, सुनील और नरेश पिता लच्छू साहू उसके पास कचरा रख रहे थे। इसी दौरान हेमराज अहिरवार ने आग लगा दी, जिससे हेमराज के कपड़े जल गए और शरीर के पीछे का हिस्सा से झुलस गया। शोर सुनकर मां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई। महिला ने शिकायत में कहा है कि तीनों युवकों ने अभद्रता कर मुझे भी जातिगत अपशब्द कहते हुए जिंदा जलाने की धमकी दी। घटना के बाद मैं दहशत में बेटे को अस्पताल ले गई। फिर वहां से लौटकर हिम्मत जुटाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। महिला ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

बता दे कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आई है , लेकिन पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बचती नज़र आ रही है। बहरहाल सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ करता नजर आ रहा है

इन्हें भी पढ़ेंः