Architect Frank Gehry Passes Away: मशहूर आर्किटेक्ट का हुआ निधन, नवाजे गए थे प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार से

Architect Frank Gehry Passes Away: मशहूर आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी का निधन हो गया है। आर्किटेक्ट गेहरी ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 06:38 AM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 06:43 AM IST

Architect Frank Gehry Passes Away/Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • मशहूर आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी का निधन हो गया है।
  • आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।
  • फ्रैंक गेहरी 1989 में प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार से नवाजा गया था।

Architect Frank Gehry Passes Away: अमेरिका: आर्किटेक्ट जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद आर्किटेक्ट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, मशहूर आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी का निधन हो गया है। आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी के निधन की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है।

चीफ ऑफ स्टाफ ने की पुष्टि

Architect Frank Gehry Passes Away: मिली जानकारी के अनुसार, 96 साल आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और आज उनका निधन हो गया। आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी के निधन की पुष्टि उनके चीफ ऑफ स्टाफ मेघन लॉयड ने की है। आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी के निधन की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। फ्रैंक गेहरी के चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। वहीं फ्रैंक गेहरी 1989 में प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार से नवाजा गया था।

इन्हे भी पढ़ें:-