अमेरिका को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

अमेरिका को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 01:05 AM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 01:05 AM IST

न्यूयार्क, पांच दिसंबर (भाषा) ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए ताकि नयी दिल्ली को क्वाड समूह के भीतर निरंतर सहयोग समेत हिंद-प्रशांत सुरक्षा में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

ट्रंप प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार देर रात जारी की गई ‘संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ में अमेरिका द्वारा की गई ‘असाधारण प्रगति’ का वर्णन किया गया है।

दस्तावेज में दक्षिण चीन सागर में सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए भारत के साथ मजबूत सहयोग पर भी जोर दिया गया।

ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर अपने संदेश में कहा, ‘यह दस्तावेज यह सुनिश्चित करने का खाका है कि अमेरिका मानव इतिहास में सबसे महान और सबसे सफल राष्ट्र बना रहे और पृथ्वी पर स्वतंत्रता बनी रहे। आने वाले वर्षों में, हम अपनी राष्ट्रीय शक्ति के हर आयाम को विकसित करना जारी रखेंगे और हम अमेरिका को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित, समृद्ध, स्वतंत्र, महान और शक्तिशाली बनाएंगे।’

राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में इस बात पर जोर दिया गया है कि अमेरिका को ‘भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए ताकि नयी दिल्ली को हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुरक्षा में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल है, जिसे क्वाड के रूप में जाना जाता है।’

भाषा

राखी रंजन

रंजन