सावधान! शहर में नए लुटेरे गैंग की एंट्री, ब्लैक स्प्रे डालकर देता है वारदात को अंजाम, इस इलाके में की थी लाखों की लूट
new gang entry : ग्वालियर – ग्वालियर में एक नयी गैंग सामने आई है, जिसका चोरी करने का अलग अंदाज है। इसे टोपी वाली गैंग भी कहा जा रहा हैं। इस गैंग ने शहर के मुरार क्षेत्र के एक एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर लाखों रूपये लूट लिये और आग लगा दी। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने एटीएम के अंदर से धुंआ उठता हुआ देखा तो तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: इस हाल में मिली सात माह की गर्भवती महिला, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
कैमरे में कैद हुए चोर
new gang entry : एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे टोपी पहने हुए एक चोर का फुटेज सामने आया है। उसने आते ही सबसे पहले कैमरे पर काले रंग का स्प्रे डाला और लूट की घटना को अंजाम दिया घटना स्थल पर सफेद रंग की कार को भी देखा गया, जो दिल्ली मार्ग से आती हुई दिख रही है। ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा की मेवात गैंग द्वारा यह घटना घटित की गई है।
पहले भी लूटे जा चुके है एटीएम
new gang entry : करीब तीन माह पूर्व शहर के तीन एटीएम में भी लूट की घटना घटित हुई थी उस घटना में भी एक ऐसे ही शख्स को देखा गया था जिसने सिर पर टोपी पहनी हुई थी। और तरीका भी ऐसा ही था। हरियाणा के मेवात में एटीएम से लूट के लिए गैंग तैयार की जाती है। पुलिस मामले की जांच करते हुए लुटेरों की तलाश करने में जुटी है
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



