पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री का बड़ा ऐलान, बोले- मेरा परिवार नहीं लेगा 27 फीसदी OBC आरक्षण का लाभ | Backward Classes Welfare Minister's big announcement, 27 percent OBC reservation

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री का बड़ा ऐलान, बोले- मेरा परिवार नहीं लेगा 27 फीसदी OBC आरक्षण का लाभ

मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रामखिलावन पटेल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वे अपने परिवार को 27 फीसदी OBC आरक्षण का नहीं दिलाएंगे।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : August 1, 2021/1:28 pm IST

भोपाल। 27 percent OBC reservation : मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रामखिलावन पटेल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वे अपने परिवार को 27 फीसदी OBC आरक्षण का नहीं दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी दो बेटियां हैं दोनों बेटियों का परिवार OBC आरक्षण का लाभ नहीं लेगा।

ये भी पढ़ें: देश की बिजली की खपत जुलाई में महामारी पूर्व के स्तर पर, 12 प्रतिशत बढ़कर 125.51 अरब यूनिट

27 percent OBC reservation  : इसके साथ ही मंत्री पटेल ने सक्षम लोगों से आरक्षण छोड़ने को लेकर कहा कि यह लोगों का व्यक्तिगत निर्णय है, लेकिन मैं यह घोषणा करता हूं कि मेरा परिवार आरक्षण का लाभ नहीं लेगा।

ये भी पढ़ें: ड्रेसेल ने पुरुष तैराकी में पांच स्वर्ण जीते, महिलाओं में मैककॉन के नाम रिकार्ड सात पदक

OBC आरक्षण…जंगी प्रदर्शन ! MP में फिर आरक्षण पर घमासान