राजधानी की खराब सड़कें होंगी सही, PWD ने अपनी रिपोर्ट में इसे ठहराया दोषी

Bad roads will be restored: राजधानी की खराब सड़कें होंगी सही, PWD ने अपनी रिपोर्ट में इसे ठहराया दोषी, 7 दिनों तक होगी रिपेयरिंग का काम

राजधानी की खराब सड़कें होंगी सही, PWD ने अपनी रिपोर्ट में इसे ठहराया दोषी

Bad roads will be restored

Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: July 25, 2022 2:57 pm IST

Bad roads will be restored: भोपाल। राजधानी भोपाल में भारी बारिश के चलते सड़को ने भी खराब निर्माण की सारी पोल खोल दी है। भोपाल की सड़कों पर जगह-जगह पर गड्डे हो गए है। मालूम ही नहीं चलता की सड़क में गड्डें है या गड्डों में सड़क। सड़को पर निकले पीडब्ल्यूडी के 32 सब इंजीनियरों ने दो दिन में भोपाल जिले की 540 किमी सड़कों का निरीक्षण किया है।

ये भी पढ़ें- तरबतर हुई राजधानी, बाढ़ जैसे हालात, गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी

नगर निगम की खुदाई ने खराब की सड़के

Bad roads will be restored: बरसात के मौसम में सड़कों को दुरुस्त रखने के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए है। निरीक्षण करने के बाद सब इंजीनियरों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एयरपोर्ट रोड, भोपाल टॉकीज, भारत टॉकीज, 10 नंबर, ऑरा मॉल, शाहपुरा, चूना भट्टी, सलैया और कोलार एरिया सहित अन्य सड़कें खराब होने का मुख्य कारण नगर निगम की खुदाई बताई गई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- मामी ने इस वजह से जला दिया प्राइवेट पार्ट, उखाड़े यहां के बाल, मामला जानकर कांप उठेगी रूह

अगले 7 दिन में रिपेयर होंगी सड़कें

Bad roads will be restored: रिपोर्ट में ये भी लिखा गया कि पानी और सीवर नेटवर्क की खुदाई के बाद रेस्टोरेशन में लापरवाही बरती गई जिसके कारण यह सड़कें धंस गई हैं। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी अगले सात दिन तक इन सड़कों की रिपेयरिंग का अभियान चलाएगा। शाम 4 बजे पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई इन नोडल अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में यह रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इस बैठक में कितनी सड़कें किस वजह से खराब हैं, और उनके सुधार के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, यह जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- अगर आप भी रहते हैं किराए के मकान में तो ये खबर आपके लिए, बढ़ने वाला है खर्चा

पहली बार बनाए नोडल अधिकारी

Bad roads will be restored: पिछले साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खराब सड़कों पर नाराजगी जताते हुए राजधानी परियोजना को बंद करने का फैसला सुनाया था। इस बार पीडब्ल्यूडी बरसात से पहले ही सतर्क हो गया था। पहली बार अपने सब इंजीनियरों को नोडल अधिकारी बनाया और उन्हें अपने एरिया की सड़क के लिए व्यक्तिगत रूप से जवाबदार बनाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...