तरबतर हुई राजधानी, बाढ़ जैसे हालात, गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP weather alert: मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

तरबतर हुई राजधानी, बाढ़ जैसे हालात, गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: July 25, 2022 2:23 pm IST

MP weather alert: भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों अति भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए रतलाम, शाजापुर, आगर, देवास, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुरकलां, सागर, दमोह, पन्ना, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया में भारी से लेकर अति भारी बारिश के आसार जताए है। इसके अलावा रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें- मामी ने इस वजह से जला दिया प्राइवेट पार्ट, उखाड़े यहां के बाल, मामला जानकर कांप उठेगी रूह

बाढ़ जैसे बने हालात

MP weather alert: मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। नदियां और तालाब उफान पर है। लगातार हो रही है बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है। जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश के चलते कई बांधों के गेल खोले जा चुके है। लेकिन लगातार हो रही बारिश को देखते हुए और भी गेट खोलने के आसार है। तो वहीं डैम के गेट खुलने से निचली बस्तियों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। कई लोगों के घरों में पानी भरा गया है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...