Baba Bageshwar: पीड़ित परिवार को एक दिन की की चढ़ोत्तरी दक्षिणा देंगे बागेश्वर महाराज, जन्मदिन के अवसर पर किया बड़ा ऐलान

Baba Bageshwar: पीड़ित परिवार को एक दिन की की चढ़ोत्तरी दक्षिणा देंगे बागेश्वर महाराज, जन्मदिन के अवसर पर किया बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 05:35 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 05:35 PM IST

Baba Bageshwar | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत
  • मृतक को 3 जुलाई की पूरी चढ़ोत्तरी देने का पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया ऐलान
  • जन्मदिन पर भावुक हुए शास्त्री, कहा – लौटाया नहीं जा सकता, सहायता ही दे सकते हैं

छतरपुर: Baba Bageshwar बीते दिन 3 जुलाई को बागेश्वर धाम में एक हादसा हो गया। जिसमें एक अयोध्या निवासी श्याम लाल कौशल की मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री ने गहरा दुख जताया है। साथ ही साथ पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

Read More: Hazoor Multi Projects Share Price: 33000% की धमाकेदार छलांग! इस स्टॉक ने कर दिया कमाल, फिर भी नही थम रही खरीदारी 

Baba Bageshwar उन्होंने मृतक के परिवार को 3 जुलाई को मिली पूरी दक्षिणा देने का ऐलान किया है। उन्होंने यह घोषणा अपने जन्मदिवस के अवसर पर किया है। बागेश्वर महाराज ने कहा कि आज के जन्मदिन पर बहुत ज्यादा उल्लास तो नहीं, कल जो प्राकृतिक घटना हुई, हमने ऐसा विचार किया कि कल जो चढ़ोत्तरी मिली, उस पूरी चढ़ोत्तरी को मृतक परिवार को सौंपा जाए, ताकि उनका जीवन चल सके और तो हम कुछ दे नहीं सकते, इतनी सामर्थ्य नहीं है, क्योंकि लौटा नहीं सकते। आप सभी भगवान से प्रार्थना करें कि सबको सुरक्षित और स्वस्थ रखे। आप सब प्रसन्न रहें।

Read More: Sehore News: स्मार्ट मीटर के नाम पर दहशत, हथियारबंद गनमैन के साथ में मीटर लगवाने पहुंची टीम, उपभोक्ता बोले- हमें डराया जा रहा

आपको बता दें कि 3 जुलाई को बागेश्वर धाम में एक बड़ा हादसा हो गया। बागेश्वर धाम में बनाया टेंट गिर गया। जिससे की एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा -तफरी मच गई। घटना को लेकर पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतक के परिवार को एक दिन की दक्षिणा देने का ऐलान किया है।

"बागेश्वर धाम हादसा" कब और कैसे हुआ?

"बागेश्वर धाम हादसा" 3 जुलाई को हुआ, जब वहां लगाए गए टेंट में भारी भीड़ और हवा के कारण गिरावट आ गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए।

"बागेश्वर धाम हादसा" में किसकी मृत्यु हुई?

इस हादसे में अयोध्या निवासी श्याम लाल कौशल की मृत्यु हो गई।

"बागेश्वर धाम हादसा" पर धीरेंद्र शास्त्री की क्या प्रतिक्रिया रही?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गहरा दुख व्यक्त किया और मृतक के परिवार को 3 जुलाई की पूरी चढ़ोत्तरी (दक्षिणा) देने की घोषणा की।