बालाघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट और डकैती के 13 आरोपी गिरफ्तार, SP ने मामले को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा
Balaghat police got big success, 13 accused of robbery and dacoity arrested : SP समीर सौरभ ने मामले में किया बड़ा खुलासा
13 accused of robbery and dacoity arrested : बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में इन दिनों लूट और डकैती की वारदात बढ़ती ही जा रही है। बीते कुछ दिनों से पुलिस को मिल रही लूट और डकैती की शिकायत को लेकर प्रशासन आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बना रही थी। तो वही इस कड़ी में पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाल ही में पुलिस ने लूट और डकैती के 13 आरोपी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के विनाशकारी प्रकोप से अभी उबरी नहीं : माकपा
SP समीर सौरभ ने मामले में किया बड़ा खुलासा
13 accused of robbery and dacoity arrested : 2 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वही इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए SP समीर सौरभ ने बताया कि गिरफ्तार किये गए। आरोपियों के पास से 1 लाख से अधिक रुपए बरामद किये गए है। साथ ही 12 मोबाइल, 6 बाइक भी जब्त किये गए है। इसके साथ ही फ़िलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



