Balaghat Heavy Rain: पहली बारिश और डूब गया बालाघाट! नालियों का गंदा पानी घरों में घुसा, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Balaghat Heavy Rain: पहली बारिश और डूब गया बालाघाट! नालियों का गंदा पानी घरों में घुसा, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Balaghat Heavy Rain: पहली बारिश और डूब गया बालाघाट! नालियों का गंदा पानी घरों में घुसा, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Balaghat Heavy Rain | Image Source | IBC24


Reported By: Hiten Chauhan,
Modified Date: July 7, 2025 / 02:54 pm IST
Published Date: July 7, 2025 2:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बालाघाट में बारिश ने बिगाड़ी नपा की साख,
  • घरों में घुसा गंदा पानी,
  • वार्डों की हालत बदतर,

बालाघाट: Balaghat Heavy Rain: बालाघाट में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने नगरपालिका की तैयारियों की पूरी पोल खोल दी है। मानसून पूर्व किए गए सफाई और निकासी अभियान के तमाम दावों की सच्चाई सामने आ गई है।

Read More: Balodabazar News: बिजली-पानी के लिए सड़क पर उतरे एकलव्य स्कूल के छात्र, कलेक्टर से मिलने 5 KM पैदल चले, प्रशासन की नाकेबंदी भी नहीं रोक सकी

Balaghat Heavy Rain: नगरपालिका द्वारा महीने भर तक जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने और जलजमाव की समस्या न होने के दावे किए जा रहे थे,लेकिन पहली ही भारी बारिश में शहर पानी-पानी हो गया। शहर के अधिकांश निचले वार्डों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। सबसे ज्यादा बुरा हाल वार्ड नंबर 4 बैहर रोड का है, जहां अन्य वार्डों से बहकर आने वाला गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया।

 ⁠

Read More : Korba News: बारिश में डूबी सड़कें, उफान पर लोगों का गुस्सा! ग्रामीणों ने रोका डिप्टी सीएम और मंत्री का काफिला

Balaghat Heavy Rain: इससे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। घरों में कीचड़ और गंदगी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण कई अन्य वार्डों के मकानों में भी बारिश का पानी भर गया। नागरिकों ने नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी जताई।

Read More : Korba News: कोरबा में बाढ़ का कहर, खेत में फंसे 17 जानें… रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया गया

Balaghat Heavy Rain: लोगों का कहना है कि हर साल ऐसे ही हालात होते हैं लेकिन नपा प्रशासन महज कागजों पर तैयारी दिखाता है। वर्षा के कारण सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं जिससे आवागमन में परेशानियां हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत एवं निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। वहीं,नपा की ओर से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाए गए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।