balaghat news/ IBC24
Balaghat News: बलाघाट: रविवार सुबह गोंदिया नेशनल हाईवे पर ग्राम एकोड़ी और डोंगरिया के बीच एक गंभीर सड़क दुर्घटना में एक गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में महिला के पति और दो वर्षीय बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। यह दुर्घटना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा सदमा साबित हुई है।
जानकारी के अनुसार, गोंदिया जिले के कटंगीकला के निवासी अजय मुसकुसरे अपनी पांच महीने की गर्भवती पत्नी दीपा मुसकुसरे और उनके दो वर्षीय पुत्र हार्दिक के साथ मोटरसाइकिल से अपने ससुराल बिरसोला (लालबर्रा) जा रहे थे। उनकी साले महेंद्र दखन्नवार की शादी तय होनी थी, जिसकी तैयारियों में वे शामिल हुए थे। रविवार को परिवार शादी के कार्यक्रम के बाद वापस कटंगीकला लौट रहा था।
Balaghat News: रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम एकोड़ी और डोंगरिया के बीच अजय की मोटरसाइकिल एक कार से टकरा गई। कार क्रमांक सीजी 04 क्यूजे 7049 सड़क के बीच खड़ी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अजय, दीपा और हार्दिक सड़क पर गिर पड़े। दीपा सिर के बल गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
दुर्घटना के तुरंत बाद दीपा को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शरीर पाँच महीने के गर्भ के साथ था, जिससे यह दुर्घटना और भी ज्यादा दुखद हो गई। पति अजय और बच्चा हार्दिक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। अजय मुसकुसरे ने बताया कि हादसे के समय कार चालक ने गाड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचों-बीच खड़ा कर रखा था, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकराई। उन्होंने बताया कि कार चालक को पहले भी बताया गया था कि गाड़ी सड़क के किनारे लगाएं, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।
Balaghat News: इस मामले में पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने भी दुर्घटना के बाद परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
read more: Navratri in Pakistan: पाकिस्तान में नवरात्रि का उत्सव ! देखें पाकिस्तानी व्लॉगर की ट्रेंडिंग पोस्ट…