Balaghat Paddy Storage: धान के भंडारण में लापरवाही बरतने पर तीन लोगों पर FIR दर्ज, करोड़ों रुपए की धान में की अफरा-तफरी |

Balaghat Paddy Storage: धान के भंडारण में लापरवाही बरतने पर तीन लोगों पर FIR दर्ज, करोड़ों रुपए की धान में की अफरा-तफरी

Balaghat Paddy Storage: धान के भंडारण में लापरवाही बरतने पर तीन लोगों पर FIR दर्ज, करोड़ों रुपए की धान में की अफरा-तफरी

Edited By :   Modified Date:  November 24, 2023 / 06:38 PM IST, Published Date : November 24, 2023/6:36 pm IST

हीतेन चौहान, बालाघाट:

Balaghat Paddy Storage: शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के भंडारण में लापरवाही और अफरा तफरी बरतने के मामले में स्टेट वेयर हाऊसिंग लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक ने फर्म गो-ग्रीन के प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है। अहमदाबाद की गो-ग्रीन वेयर हाऊस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर संतोष साहू नवरंगपुरा अहमदाबाद निवासी समेत स्टेट हेड सौरभ मालवीय व कंपनी के एडवाइजर अखिलेश बिसेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल, इस फर्म पर उपार्जित धान का उचित रखरखाव नहीं करने और भंडारित धान को कर्मचारियों द्वारा अफरा तफरी किए जाने का आरोप है। जिससे शासन को लगभग 13 करोड़ रुपए के धान की क्षति हुई है।

Read More: Married Woman Affair with Student: शादीशुदा महिला से इश्क फरमाना छात्र को पड़ा महंगा, भनक लगते ही प्रेमिका के पति ने कर दिया ये कांड और फिर…

शर्त अनुसार नहीं हुआ था रख रखाव

बालाघाट जिले के वारासिवनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खापा के ओपन कैब में रखी धान के रख रखाव हेतु साल 2021 में अहमदाबाद की गो-ग्रीन वेयर हाउस लिमिटेड नामक निजी कंपनी से प्रदेश स्तर से अनुबंध किया गया था। किंतु कंपनी द्वारा लापरवाही बरतते हुए खुले में रखी धान का अनुबंध की शर्तों अनुसार रख रखाव नहीं किया गया। इसकी जांच वेयर हाउसिंग बालाघाट के डीएम रमेश पटले द्वारा की गई। जांच में ओपन कैप में रखी उपार्जित धान के स्कंध अफरा तफरी किए जाने से करीब 6632 टन धान की कमी पाई गई। इतना ही नहीं रखरखाव में लापरवाही बरते जाने से करीब 39 टन धान खराब हो गई। जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ बताई जा रही है।

Read More: CG Bhanwar Tonk Tunnel: उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद क्या है छत्तीसगढ़ के इन रेल सुरंगो का हाल? जानें इतिहास ग्राउंड जीरो से

Balaghat Paddy Storage: इसके लिए विभाग ने फर्म को जिम्मेदार मानते हुए वसूली की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। खापा ओपन कैप में भंडारित धान के रखरखाव में लापरवही बरते जाने और धान के स्कंध की अफरा- तफरी की स्टेट वेयर हाउस के जिला प्रबंधक ने शिकायत की है। जिसके आधार पर वारासिवनी थाने में डायरेक्टर सहित तीन पर अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers