पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पूर्व मंत्री को नहीं मिला भाव तो नाराज हो गए भाऊ, देखकर फट पड़ी नेताजी की बिटिया

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पूर्व मंत्री को नहीं मिला भाव तो नाराज हो गए भाऊ Insult of former minister in the court of Dhirendra

  •  
  • Publish Date - May 26, 2023 / 02:44 PM IST,
    Updated On - May 26, 2023 / 02:56 PM IST

insult of gaurishankar bisen in the court of bageshwar darbar: बालाघाट। कई विरोध के बावजूद बालाघाट जिले के परसवाड़ा भादुकोटा में आयोजित दो दिवसीय धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा अब सियासी चर्चा में घिर गई है। दरसअल बाघेश्वर धाम के दरबार का एक वायरल हो रहा है, जो  जबरदस्त चर्चाओं में है। इस वीडियो में बालाघाट विधायक पिछड़ा आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन अपनी बेटी के साथ नाराज होकर लौटते दिख रहे है। भाजपा पदाधिकारी गौरी भाऊ को मनाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन किसी की न सुनकर पूर्व केबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन के भरे दरबार में हुए अपमान से बौखलाई उनकी बेटी मौसम हरिनखेड़े बिसेन आक्रोशित होकर अपने पिता के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई।

Read More: शर्मसार.. बैगा ने युवती को मानसिक रोगी बताकर किया ऐसा काम, सुनकर कांप उठेगी रूह 

वायरल वीडियो में पिता के अपमान के बाद मौसम हरिनखेड़े प्रदेश के आयुष मंत्री को कुछ कह देने की हिदायत देते सुनाई दे रही है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे और भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री बघेश्वर धाम का दो दिवसीय वनवासी रामकथा का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। यहां भोजन सहित अन्य व्यवस्था और सेवा के रूप में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और उनकी टीम का योगदान रहा, लेकिन रामकथा के दूसरे दिन शाम को जब बाघेश्वर दरबार मे गौरीशंकर बिसेन दरबार की ओर जा रहे थे, तभी उनको सुरक्षा गार्ड और पुलिस ने दरबार में जाने से रोक दिया।

Read More: हवस मिटाने के लिए फेंका प्यार का जाल, शादी करने की बात पर बनाने लगा बहाने, फिर युवती ने जो किया 

बस इसी बात से विवाद बढ़ गया, जिसके बाद बताया जा रहा है कि धक्का मुक्की की नौबत तक आ गयी। इसके बाद गौरीशंकर बिसेन और उनकी पुत्री मौसम व कार्यकर्ता बौखलाकर दरबार से बाहर अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। यंहा भाजपा नेताओं के द्वारा लाख मनाने के बावजूद भी बिसेन और उनकी टीम नही माने…इस घटना के बाद बहरहाल भाऊ का रुसवा होकर लौटते वाइरल वीडियो से आयुष मंत्री के द्वारा चुनावी लाभ के लिए आयोजित धीरेंद्र शास्त्री बाघेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त सियासी बहस छिड़ी हुई है। IBC24 से हितेन चौहान की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें