Congress Candidate 4th List: कांग्रेस ने नए चेहरे पर खेला दांव, बालाघाट से इस दिग्गज को बनाया लोकसभा उम्मीदवार…
Lok Sabha Congress Candidate Samrat Singh Saraswar: कांग्रेस ने नए चेहरे पर खेला दांव, बालाघाट से इस दिग्गज को बनाया लोकसभा उम्मीदवार...
Lok Sabha Chunav 2024
Lok Sabha Congress Candidate Samrat Singh Saraswar: हितेन चौहान/बालाघाट। लंबे दिनों से चली आ रही अटकलों को आखिरकार कांग्रेस ने विराम दे दिया। बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी होंगे। सालों से उनका टिकट को लेकर की जा रही तपस्या 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी हुई है।
लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार कांग्रेस से पूर्व विधायक हिना कावरे का नाम प्रबल दावेदार के रूप में चल रहा था, लेकिन अंदरखाने से सम्राट भी टिकट पाने की जद्दोजहद में लगे थे। हिना कावरे की दावेदारी से उम्मीद जताई जा रही थी कि 2024 में इस सीट से महिला उम्मीदवार के बीच मुकाबला होगा, लेकिन कांग्रेस ने आखिर समय में टिकट सम्राट की झोली में डाल दी।
Read more: जल्द बदेलगा इन राशि के जातकों का भाग्य, छप्पड़ फाड़ के आएगा धन, हो जाएंगे मालामाल…
Lok Sabha Congress Candidate Samrat Singh Saraswar: अब बालाघाट में भाजपा से भारती पारधी और कांग्रेस से सम्राट सिंह सरस्वार के बीच मुकाबला होगा। सम्राट पूर्व विधायक अशोक सिंह सरस्वार के पुत्र हैं।

Facebook



