The snake brought the son to the skeleton of the missing father

Balaghat news: सांप ने महीनों से गायब पिता के कंकाल तक बेटे को पहुंचाया, हैरान कर देगी ये सच्ची घटना

सांप ने महीनों से गायब पिता के कंकाल तक बेटे को पहुंचाया, हैरान कर देगी ये सच्ची घटना The snake brought the son to the skeleton of the missing father

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2023 / 07:24 PM IST, Published Date : April 1, 2023/7:22 pm IST

बालाघाट। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित रूपझर थाना क्षेत्र के डोंगरिया के पहाड़ पर जंगल में लगभग सात महीने पुराना एक नर कंकाल मिला है, जिसके हाथ पैरो में रस्सी बंधी हुई थी और उसकी पहचान परिवार के लोगों ने कपड़ो के आधार पर की जिसका चरण सिंह टेकाम के रूप में सामने आया है। बहरहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Read more:  रात को युवक के साथ हुई मारपीट, फिर सुबह होते ही फंदे पर लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस  

नक्सल प्रभावित चौकी बिठली के अंतर्गत आने वाले ग्राम भर्री से एक घटना सामने आई है, जो किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। आपको बता दे कि भर्री का एक युवक अंकेश टेकाम जलाऊ लकड़ी लाने जंगल गया हुआ था, तभी उसकी नज़र एक सांप पर पड़ी। सांप जंगल की तरफ जा रहा था तभी पंकज भी उसे देखते-देखते उसके पीछे चले गया, तभी कुछ दूरी पर उसे कुछ हड्डियां जमीन के ऊपर दिखाई दी, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

Read more:  संदिग्ध स्थिति में मिला लापता हुए 6 माह के अबोध बच्चे का शव, पुलिस जता रही ऐसी आशंका 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस जगह की खुदाई की और वहां से एक नर कंकाल को बाहर निकाला, जिसमें देखा गया की दोनों हाथ और पैरों में रस्सी बंधी हुई है, जिसकी सिर्फ हड्डियां और शरीर का कुछ अंग ही बचा हुआ था। जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगो को लगी तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जब यह कंकाल बाहर निकाला तो वहा कुछ कपड़े भी मिले जिससे की परिजनों ने उसकी पहचान की। घटना के संबध में मृतक के पुत्र अंकेश टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया, कि उसके पिता 05 सितंबर 2022 से लापता थे जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी और हमारे द्वारा भी लगातार ढूंढा जा रहा था, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था।

Read more:  सरकारी कार्यालय से गायब हुए टीएस सिंहदेव के जमीनी दस्तावेज! विपक्ष ने दावे को बताया गलत 

मृतक के बेटे ने बताया कि जब वो जलाऊ लकड़ी चुनने जंगल आया तो मुझे यह कंकाल दिखाई दिया जिसकी सूचना पुलिस को दी और वहां जो कपड़े थे उससे से ही पहचान हुई की यह कंकाल मेरे पिता का है। जब इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर से चर्चा की तो उन्होंने बताया की रस्सी से बंधे हुए जमीन में गड़े हुए नर कंकाल को पुलिस ने बरामद किया है, जिससे ये प्रतीत होता है कि अज्ञात आरोपियों ने मृतक को हाथ पैर बांधकर हत्या कर दिया। बहरहाल नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की ये हत्या है या फिर किसी अन्य कारणों से मौत हुई है। IBC24 से हितेन चौहान की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers