Today the CM of the state will gift development works worth 677 crores

आज प्रदेश के सीएम देंगे जनता को 677 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, 55 गांव के लोग होंगे शामिल…

Today the CM of the state will gift development works worth 677 crores to the public, people from 55 villages will be involved...

Edited By :   Modified Date:  February 22, 2023 / 06:12 AM IST, Published Date : February 22, 2023/6:12 am IST

भोपाल । सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बालाघाट दौरे पर जाएंगे। वहां वे जनता को 677 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे और भूमि पूजन के साथ लोकार्पण भी करेंगे। सीएम की उपस्थिती में ही पेसा नियम की बुकलेट का विमोचन होगा। सीएम शिवराज का पूरा कार्यक्रम लामता कॉलेज मैदान में होगा। बताया जा रहा है कि जल यात्रा के साथ 55 गांव के लोग इस दौरान शामिल होंगे।

यह भी पढ़े : ऐसे करें दिन की शुरुआत, हमेशा रहेंगे सेहतमंद और खुशहाल…. 

 
Flowers