धार्मिक आयोजन के नाम पर लगवाए बार बालाओं के ठुमके, भाजपा नेता ने की शिकायत तो सरपंच ने दी धमकी
धार्मिक आयोजन के नाम पर लगवाए बार बालाओं के ठुमके, भाजपा नेता ने की शिकायत तो सरपंच ने दी धमकी! Bar Dancers Dance in Spiritual Program
मंदसौर: Bar Dancers Dance संजीत में फोसरी माता मेले में धार्मिक आयोजन के नाम पर अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। BJP नेता मांगीलाल डांगी की शिकायत के बाद मौके पर थाना प्रभारी ने आयोजन बंद कराया।
Bar Dancers Dance वहीं, आयोजन के बंद होने पर सरपंच ने BJP नेता को भी धमकी दी, जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता की शिकायत सरपंच के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज किया है।
Read More: राजधानी के फिनाइल फैक्ट्री में भीषण आगजनी, चपेट में आए कई घर
बता दें कि यह आयोजन फोसरी माता मेले में यह आयोजन किया गया था, जिसमें आयोजकों ने अश्लील डांसरों को बुलाया था।

Facebook



