Publish Date - March 13, 2025 / 07:46 PM IST,
Updated On - March 13, 2025 / 07:46 PM IST
MP Road Accident: Photo Credit: /IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
दो बाइक की जोरदार भिड़ंत
1 मासूम समेत 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर
राजपुर थाना पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी
बड़वानी।Barwani Road Accident: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा स्टेट हाईवे पर काली बावड़ी के पास हुआ। बताया गया कि, दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण यह भीषण टक्कर हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू कर दी।
Barwani Road Accident: वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस दुखद घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।