Barwani news: यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक, बाल-बाल बचे यात्री

यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक, बाल-बाल बचे यात्री Fierce fire broke out in a bus full of passengers

  •  
  • Publish Date - April 15, 2023 / 12:13 PM IST,
    Updated On - April 15, 2023 / 12:15 PM IST

Passenger bus caught fire on Thikri Sai Mandir Four Line Highway

बड़वानी। ठीकरी साई मन्दिर वाली फोर लेन हाइवे पर शानिवार सुबह चार बजे के लगभग मुम्बई की ओर से इन्दौर की ओर जा रही स्लीपर कोच बस में भीषण आग लग गई। पुलिस गस्त दल ने देखा तो फायर फाइटर ठीकरी और धामनोद से बुलवाए, मगर आग इतनी फेल चुकी थी की बस पूरी तरह जल गई।

READ MORE: कलम थामने की उम्र में परिवार का बोझ उठा रही मासूम, ऐसे निभा रही बेटी होने का फर्ज 

फायर फाइटर के ड्राइवर राहुल राठौड़ के बताए अनुसार बस में ड्राइवर स्टाफ सहित और बारह पन्द्रह सवारी थी, जिनको किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। बस के टब पर अंगुर वहीं पुरी बस में अनार भरे थे जो जल गए। IBC24 से ओवेश अहमद शेख की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें