Reported By: Owais Ahmed Sheikh
,Congress Leaders Joins BJP /Image Source: IBC24
बड़वानी: Congress Leaders Joins BJP: कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकराली में ग्राम सरपंच सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद यह क्षेत्र में दूसरा बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है।
Congress Leaders Joins BJP: पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकराली में उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब ग्राम सरपंच उदय सिंह चौहान अपने परिवार और लगभग 25 समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। इससे पहले मोयदा और तलावड़ी गांवों के कई ग्रामीण भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। शुक्रवार को सकराली बुजुर्ग ग्राम पंचायत में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुलिया के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक श्याम बर्डे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इसी अवसर पर उन्होंने नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया।
Congress Leaders Joins BJP: विधायक श्याम बर्डे ने कहा कि लंबे समय से गांवों में विकास कार्य रुके हुए थे। कई फलियों में आज भी बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था जिन्हें अब प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और विधायक बनने के बाद हर गांव उनका अपना गांव है इसी सोच के साथ कार्य किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि उदय सिंह चौहान चार बार कांग्रेस से सरपंच रह चुके हैं और क्षेत्र में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के रूप में उनकी पहचान रही है। भाजपा में शामिल होने पर विधायक श्याम बर्डे ने उन्हें और उनके समर्थकों को पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया।