Congress Leaders Joins BJP: कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका! इस दिग्गज नेता समेत कई कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन, वजह चौंकाने वाली

Congress Leaders Joins BJP: कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका! इस दिग्गज नेता समेत कई कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन, वजह चौंकाने वाली

Congress Leaders Joins BJP /Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पानसेमल में कांग्रेस को बड़ा झटका
  • सरपंच सहित 25 समर्थक भाजपा में शामिल
  • पानसेमल में बड़ा सियासी उलटफेर

बड़वानी: Congress Leaders Joins BJP: कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकराली में ग्राम सरपंच सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद यह क्षेत्र में दूसरा बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है।

उपचुनाव हार के बाद कांग्रेस में भगदड़ (Barwani Congress News)

Congress Leaders Joins BJP: पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकराली में उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब ग्राम सरपंच उदय सिंह चौहान अपने परिवार और लगभग 25 समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। इससे पहले मोयदा और तलावड़ी गांवों के कई ग्रामीण भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। शुक्रवार को सकराली बुजुर्ग ग्राम पंचायत में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुलिया के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक श्याम बर्डे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इसी अवसर पर उन्होंने नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया।

पानसेमल में बड़ा सियासी उलटफेर (Madhya Pradesh political news)

Congress Leaders Joins BJP: विधायक श्याम बर्डे ने कहा कि लंबे समय से गांवों में विकास कार्य रुके हुए थे। कई फलियों में आज भी बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था जिन्हें अब प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और विधायक बनने के बाद हर गांव उनका अपना गांव है इसी सोच के साथ कार्य किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि उदय सिंह चौहान चार बार कांग्रेस से सरपंच रह चुके हैं और क्षेत्र में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के रूप में उनकी पहचान रही है। भाजपा में शामिल होने पर विधायक श्याम बर्डे ने उन्हें और उनके समर्थकों को पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें

"Pansemal political defection" में कांग्रेस को झटका क्यों लगा?

उपचुनाव में हार के बाद पानसेमल क्षेत्र में असंतोष बढ़ा, जिसके चलते ग्राम सरपंच उदय सिंह चौहान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा जॉइन कर ली।

"Pansemal political defection" में कितने लोग भाजपा में शामिल हुए?

ग्राम सकराली से सरपंच उदय सिंह चौहान अपने परिवार और लगभग 25 समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।

"Pansemal political defection" का स्थानीय राजनीति पर क्या असर पड़ेगा?

इस घटनाक्रम से पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है और कांग्रेस संगठन को बड़ा झटका लगा है।