रास नहीं आई दलित की शादी की डीजे की गूंज, परिवार वालों से की मारपीट, फेंक दिया रसोई का सामान
रास नहीं आई दलित की शादी की डीजे की गूंज, परिवार वालों से की मारपीट! Beaten Dalit Groom's Family Members due to sound DJ
राजगढ़: Beaten Dalit Groom’s जिले के कचनारिया गांव में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गांव के दबंगों ने शादी वाले दलित परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और शादी वाले घर में रखा रसोई का सामान फेंक दिया, साथ ही टेंट भी उखाड़ दिया।
Beaten Dalit Groom’s पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस गांव पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में शादी कराई गई। पीड़ितों ने 38 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें से पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन हमलावरों के हथियार लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
फिलहाल पीड़ित परिवार भविष्य में हमला होने की आशंका से डरा हुआ है। वहीं पुलिस सब कुछ ठीक होने का दावा कर रही है।

Facebook



