MP BJP Loksabha Prepration: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का ओबीसी वर्ग के युवा वोटर पर फोकस, करने जा रही ऐसा काम
MP BJP Loksabha Prepration बीजेपी के नेता ओबीसी वर्ग के छात्रावासों में जाकर युवा छात्रों से करेंगे संवाद, पीएम की योजनाओं का करेंगे बखान
MP BJP Loksabha Prepration
MP BJP Loksabha Prepration: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। हर वर्ग को साधने के लिए पार्टी रणनीति बना रही है। इस लोकसभा में मध्य प्रदेश की सभी 29 सीट जीतने के लिए अभी से जनता के बीच करना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ओबीसी वर्ग के युवा वोटर पर फोकस कर रही है।
MP BJP Loksabha Prepration: जिसे लेकर बीजेपी के नेता ओबीसी वर्ग के छात्रावासों में जाकर युवा छात्रों से संवाद करेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का बखान करेंगे। हर जिले में 5 हजार से कम जनसंख्या वाली जातियों का पार्टी सम्मेलन करेगी। बता दें एमपी में ओबीसी वर्ग के युवा वोटरों की संख्या बहुत है। अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए अब पार्टी जमीनी स्तर पर युवाओं के बीच जाने की तैयारी में है।

Facebook



