Betul Borewell Update: तीन दिन से जमीन के अंदर फंसा है तन्मय साहू, बच्चे से रिस्पॉस नहीं मिलने से बढ़ी चिंता

अब करीब 10 फीट टनल बनाने का काम जारी है, तन्मय को निकालने 8 बार ड्रिलिंग कर स्पेस बनाया जाना है। तन्मय की ओर से कोई भी रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, तन्मय तक पहुंचने में अभी और भी वक्त लग सकता है। Tanmay Sahu is trapped inside the ground for three days, concern increased due to lack of response from the child

Betul Borewell Update: तीन दिन से जमीन के अंदर फंसा है तन्मय साहू, बच्चे से रिस्पॉस नहीं मिलने से बढ़ी चिंता
Modified Date: December 9, 2022 / 09:56 am IST
Published Date: December 9, 2022 9:55 am IST

Betul Borewell Update: बैतूल। बैतूल में बीते तीन दिन बाद भी तन्मय तक बचाव दल नहीं पहुंच सका है, तन्मय के रेस्कयू ऑपरेशन में हार्ड रॉक्स फिर रोड़ा बन गए हैं, अब करीब 10 फीट टनल बनाने का काम जारी है, तन्मय को निकालने 8 बार ड्रिलिंग कर स्पेस बनाया जाना है। तन्मय की ओर से कोई भी रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, तन्मय तक पहुंचने में अभी और भी वक्त लग सकता है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में एक खुले बोरवेल में मंगलवार शाम को गिरे बच्चे को बचाने के लिए राहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है। इस रेस्क्यू अभियान को 65 घंटे से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका है। पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि ग्राम मांडवी में किसान सुनील साहू का पुत्र तन्मय (8 साल) मंगलवार शाम को खेलते वक्त करीब गहरे खुले बोरवेल में गिर गया था। युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाकर जेसीबी एवं पोकलेन मशीन से बोरवेल के समांतर करीब 45 फीट तक खुदाई कार्य पूरा हो गया।

Betul Borewell Update: इसके बाद अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे से सुरंग बनाने का काम शुरू हो गया है। बोरवेल में फंसे तन्मय तक पहुंचने के लिए करीब आठ फीट तक सुरंग बनाई जा रही है। करीब तीन फीट तक सुरंग की खुदाई हो गई है। खुदाई के दौरान कड़े पत्थर और चट्टान आने के साथ ही पानी जमा होने से रेस्क्यू अभियान में बार-बार रुकावट आ रही है। कलेक्टर अमरबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद भी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारी रेस्क्यू अभियान में लगे एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

 ⁠

फिलहाल सुरंग में फंसे तन्मय की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिलने से सभी की चिंता बढ़ गई है। तन्मय की कुशलता को लेकर गांव में लगातार पूजा-पाठ का दौर जारी है। घटनास्थल मांडवी गांव के साथ ही आसपास के 4 गांव के लोगों भी राहत कार्य में मदद करने के लिए आगे आए हैं। रेस्क्यू में जुटे 200 से अधिक लोगों के लिए निःशुल्क भोजन से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था गांव के लोगों की ओर से की जा रही है।

read more: चीन का रवैया निस्संदेह पहले से अधिक आक्रामक हुआ है : न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री

read more: Gujarat: बीजेपी ने रच दिया इतिहास! गुजरात में बनाया एकसाथ 2 रिकॉर्ड, एक तो आजतक कोई तोड़ नहीं पाया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com