Betul news: आरक्षक की आंखों के सामने ही थाने में ऐसा कांड कर भागा आरोपी, SP ने किया निलंबित
Constable suspended after the absconding of the accused आरक्षक की आंखों के सामने ही थाने में ऐसा कांड कर भागा आरोपी, SP ने किया निलंबित
Constable was suspended after the accused absconded with handcuffs
Constable suspended after the absconding of the accused
बैतूल। बैतूल जिले के झल्लार थाने से पुलिस गिरफ्त से एक बाइक चोर आरोपी के हथकड़ी सहित भागने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है, वहीं भागे गए आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Read More: डबल मर्डर का खुलासा.. दामाद ने चुपके से सुन ली थी सास-ससुर की ये बातें, इस डर से कर दी हत्या
बताया जा रहा है की शिवन पाट ग्राम निवासी बाइक चोर आरोपी को कल रात ही पुलिस ने गिरफ्तार करके थाने लाया था। चोर की निशानदेही पर पुलिस ने 2 लाख 80 हजार कीमत की चार बाइक बरामद हुई थी। देर रात्रि तकरीबन 3 से 4 बजे के दरम्यान आरोपी आरक्षक को शौच जाने के बहाने थाने से बाहर लेकर आया था। बाहर आते ही आरोपी ने सिपाही को धक्का देकर गिरा दिया और हथकड़ी सहित वहां से फरार हो गया। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आरक्षक सोनू को निलंबित कर दिया है साथ ही भागे गए आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर उसकी तलास की जा रही है। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट

Facebook



