Betul News: खिलौने की दुकान में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ सारा सामान

खिलौने की दुकान में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ सारा सामान Fierce fire broke out in the toy shop, all the goods burnt to ashes

Betul News: खिलौने की दुकान में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ सारा सामान
Modified Date: May 16, 2023 / 12:31 pm IST
Published Date: May 16, 2023 12:31 pm IST

बैतूल। जिला मुख्यालय पर देर रात तकरीबन साढ़े बारह बजे के करीब सदर इलाके के गेंदा चौक की रिमुन होटल के सामने मेन रोड पास स्थित एक मिट्टी के मटके खिलौने बेचने वाले की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

read more: भिलाई इस्पात नगरी के दो प्रसिद्ध अस्पताल सील, इस वजह से कलेक्टर ने की कार्रवाई 

आग इतनी भीषण थी की थोड़ी ही देर में दुकान में रखा हजारों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।

read more: एमपी में फिर यात्रियों से भरी बस पलटी, 25 लोग घायल, आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर 

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने थोड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आस पास बनी दुकान और आवास इसकी चपेट में आ सकते थे। इस आगजनी में दुकान मालिक का तकरीबन 50 से 60 हजार के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस आस पास के लोगो से आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में