25 people injured when bus going from Pipariya to Bhopal overturned
25 people injured when bus going from Pipariya to Bhopal overturned: नर्मदापुरम। प्रदेश में बस हादसे में कमी नहीं आ रही है आज ही सुबह नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर के पास ग्राम करणपुर में यात्री बस अचानक पलट गई। बस पिपरिया से भोपाल जा रही थी हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सोहागपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब आधा दर्जन गंभीर घायलों को नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यात्रियों की माने तो बसे अनफिट होने के बाद भी सड़को पर दौड़ रही है।
नर्मदापुरम के जिला अस्पताल में करीब सात घायलों का इलाज जारी है। घायलों में एक बच्ची भी शामिल है। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे घायल मनीष सोनी ने बताया कि बस का अचानक स्टेरिंग लॉक हो गया, जिसके चलते बस हादसा हुआ, वही बस का ड्रायवर भी घायल हुआ है।
ड्राइवर के मुताबिक बस का स्टेरिंग लॉक होने के चलते बस पलटी है। डॉक्टर संदीप साहू के मुताबिक करीब 7 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे सीटी स्कैन के लिए भेजा है। घायलों के परिजनों ने बताया की ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था उसी दौरान यह हादसा हो गया। IBC24 से अतुल तिवारी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें