बसपा प्रत्याशी के निधन पर कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया अर्थी को कंधा, भाजपा प्रत्याशी और बेतूल विधायक भी हुए शामिल

BSP candidate dies in betul: इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि राजनैतिक विरोधियों के बीच वैचारिक मतभेद भले हों लेकिन ऐसी संवेदनशीलता होना बहुत जरूरी है।

बसपा प्रत्याशी के निधन पर कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया अर्थी को कंधा, भाजपा प्रत्याशी और बेतूल विधायक भी हुए शामिल
Modified Date: April 10, 2024 / 01:22 pm IST
Published Date: April 10, 2024 1:01 pm IST

BSP candidate dies: बैतूल: बीते दिन मध्य प्रदेश के बैतूल के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिनका आज अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं जारी चुनावी माहौल के बीच बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद अर्थी को कांधा देने कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम पहुंचे हुए थे। उन्हेांने बसपा प्रत्याशी की अर्थी को कंधा दिया।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि राजनैतिक विरोधियों के बीच वैचारिक मतभेद भले हों लेकिन ऐसी संवेदनशीलता होना बहुत जरूरी है।

read more: Mata Tekri In Dewas: नवरात्रि पर माता के जयकारों से गूंजा मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा का दरबार, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। ग्राम सोहागपुर से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई थी। उनकी अंतिम यात्रा में कांग्रेस प्रत्याशी रामु टेकाम और भाजपा प्रत्याशी डी डी उइके भी शामिल हुए।

वहीं बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने भी श्रद्धांजलि दी। सभी राजनैतिक दल के लोग उनकी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। निर्वाचन आयोग ने यहां पर मतदान की तारीख स्थगित कर दी है। अगली तारीख का आयोग जल्द एलान करेगा।

BSP candidate dies: बताया जा रहा है कि दोपहर में उनके सीने में तेज दर्द उठा था। इसके बाद परिजन अशोक भलावी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोहागपुर गांव के रहने वाले अशोक भलावी सब्जी व्यापारी थे । बुधवार को उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में किया गया।

read more: CG Board Result: 10वीं 12वीं के स्टूडेंट्स सावधान…! क्या आपको भी आ रहा ऐसा कॉल, हो सकते हैं ठगी के शिकार 

बता दें कि बसपा प्रत्याशी के निधन की वजह से बैतूल की सीट पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। 50 साल के अशोक भलावी महज पांचवीं कक्षा तक पढ़े थे। पिछले लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, इसके पहले वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ चुके थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com