Betul Hospital Fire News || Image- IANS File
Betul Hospital Fire News: बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल के एक भंडार कक्ष में रविवार सुबह आग लग गई, लेकिन कर्मचारियों ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर महिला और बाल वार्ड के मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल के खान-पान क्षेत्र में स्थित एक भंडार कक्ष में सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर आग लग गई और कर्मचारियों ने करीब 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया और उसे बुझा दिया।
Betul, Madhya Pradesh: A fire erupts in Betul District Hospital’s store room, destroying cleaning supplies and chemicals, prompting evacuation of patients and staff from ground-floor wards; the blaze is quickly controlled with no casualties reported. pic.twitter.com/bEmJNnbbiG
— IANS (@ians_india) November 23, 2025
उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण समय रहते स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया। अस्पताल के सिविल सर्जन एवं प्रभारी डॉ. रूपेश पद्माकर और रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डॉ. रानू वर्मा मौके पर पहुंच थे। डॉ. पद्माकर ने कहा कि एक ‘इलेक्ट्रीशियन’ और उसके सहायक ने बिना किसी देरी के बिजली की आपूर्ति बंद कर दी और आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि महिला वार्ड और बाल चिकित्सा वार्ड के मरीजों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
Betul Hospital Fire News: अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने बाद में उन्हें उनके संबंधित वार्ड में वापस ले जाने की प्रक्रिया शुरू की। बैतूल के प्रभारी जिलाधिकारी अक्षत जैन, अपर जिलाधिकारी वंदना जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुर्मडे और राज्य बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किए।
Betul, Madhya Pradesh: In-Charge Collector Akshat Jain says, “Earlier, a fire broke out in a storeroom under the hospital stairs containing housekeeping items, caused by a short circuit. Smoke spread into the hospital corridor but was quickly controlled by the hospital… pic.twitter.com/9vV5E40S4f
— IANS (@ians_india) November 23, 2025