प्रदेश के इस जिले में 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना, नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ते देख खोले गए डैम के गेट 

The gates of the dams were opened due to continuous rain for 24 hours प्रदेश के इस जिले में 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना

प्रदेश के इस जिले में 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना, नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ते देख खोले गए डैम के गेट 

The gates of dams located in Betul district were opened due to continuous rains for 24 hours

Modified Date: July 12, 2023 / 03:49 pm IST
Published Date: July 12, 2023 3:18 pm IST

बैतूल। जिले में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते जिले में स्थित डैमों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर डेम प्रबंधन द्वारा डैम के कुछ गेट खोल कर पानी रिलीज किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह से होने वाली अनहोनी घटना से बचा जा सके।

Read more:  अपनी मर्जी से स्कूल और विषय नहीं चुन पा रहे बच्चे..! शिक्षा विभाग की अजीबोगरीब मनमानी आई सामने 

बैतूल जिले के आठनेर में स्थित पारसडोह डेम का जल स्तर बढ़ने की वजह से डेम के 2 गेट 0.30 से लेकर 0.60 मीटर तक खोले गए हैं, जिससे 72.82 क्यूमेक्स पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। इस डैम से छोड़े जा रहे पानी की वजह से ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा। वहीं, सारनी क्षेत्र में स्थित जिले के सबसे बड़े जलाशय सतपुड़ा का एक गेट दो फीट तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। सतपुड़ा जलाशय से छोड़े जा रहे पानी की वजह से नर्मदा नदी के जलस्तर के बढ़ने की संभावना बनी हुई है। फिलहाल जिले में अभी भी बारिश 48 घंटे तक लगातार होने की संभावना जताई जा रही है। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠

लेखक के बारे में