bhind crime news: पुरानी रंजिश के चलते महिला को मारी गोली, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
bhind crime news: Woman shot dead due to old enmity, relatives accused neighbors : गोली लगने से महिला की हालत गंभीर
Shooting in Minnesota
Woman shot dead due to old enmity: भिंड: मध्य प्रदेशे के भिंड में दिन बा दिन क्राइम की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। बीते कुछ सालों से भिंड में कभी चुनावी रंजिश तो कभी आपसी रंजिश के चलते कई बड़ी वारदाते हो चुकी है। तो वही अब एक पुरानी रंजिश को लेकर दिन दहाड़े एक महिला को गोली मर दी गई। फ़िलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पातल में एडमिट कर दिया गया है। जहां पर पीड़िता का इलाज जारी है।
यह भी पढ़े : Kawardha News: गन्ने के खेत में नरकंकाल मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, शव की नहीं हो पाई शिनाख्त
Woman shot dead due to old enmity: बता दें कि ये पूरी घटना भिंड के सुरुरू गांव के बरासो थाना क्षेत्र का है। इस घटना को लेकर परिजनों ने पड़ोसियों पर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गोली लगने से महिला की हालत बहुत गंभीर है। जिसको बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने ग्वालियर रैफर किया है।

Facebook



