Bhind News: कलयुगी बेटा ! इस बात से बौखलाकर चबा गया पिता की कान, मां ने भी दिया साथ, फिर..

कलयुगी बेटा ! इस बात से बौखलाकर चबा गया पिता की कान, मां ने भी दिया साथ, फिर.. Angry son pricked father's ear for this reason

Bhind News: कलयुगी बेटा ! इस बात से बौखलाकर चबा गया पिता की कान, मां ने भी दिया साथ, फिर..

Son pricked father's ear for not giving wheat crop

Modified Date: April 13, 2023 / 01:37 pm IST
Published Date: April 13, 2023 1:37 pm IST

Angry son pricked father’s ear for not giving wheat crop: भिंड। गेंहू की फसल नहीं देने पर बेटे और उसकी मां ने मिलकर पिता की मारपीट कर दी। बेटे ने पिता को लाठी डंडे से जमकर पीटा। इतना ही नहीं पिता के कान ही काट लिए। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read more: नवविवाहिता के साथ पति-ससुर समेत डेढ़ सास ने किया था ऐसा काम, खुलासा होने पर मचा हड़कंप 

रअसल रौन थाना क्षेत्र के वार्ड 4 में रहने बाले आदिराम राठौर और उसके बेटे आशीष राठौर के बीच गेंहू की फसल को लेकर विवाद हो गया। बेटे आशीष और उसकी मां ने पिता को सड़क पर पकड़ लिया। दोनों ने मिलकर पिता के साथ संघर्ष किया। फिर लाठी-डंडे से जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं बेटे ने पिता का कान ही काट लिया।

Read more: इस सरकारी योजना का लाभ लेने उमड़ी महिलाओं की हूजुम, काम नहीं हुआ तो आपस में भिड़ी, वीडियो वायरल 

Angry son pricked father’s ear for not giving wheat crop: घटना के बाद घायल पिता तड़पते हुए थाने पहुंचा, जहाँ पुलिस ने पिता की फरियाद पर बेटे आशीष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गाली गलौज करने जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर की है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में