Bhind News: भिंड हाईवे पर अचानक हुई दहकती आपदा, 8 किलोमीटर जाम में फंसी Swift Dzire आग की लपटों में घिरी, परिवार की जान बची बाल-बाल…

मध्यप्रदेश के भिंड के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को नेशनल हाइवे NH-719 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 08:57 AM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 08:57 AM IST

bhind news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भिंड में जाम में फंसी कार में लगी भीषण
  • आग कार सवार परिवार को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला
  • NH 719 पर लगा था 8 किमी का लंबा जाम

Bhind News: भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को नेशनल हाइवे NH-719 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, 8 किलोमीटर लंबे जाम के बीच खड़ी एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन गनीमत रही कि उसमें सवार परिवार को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

ऐसे हुई घटना की शुरुआत

सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर निवासी सतेंद्र शिकरवार अपने परिवार के साथ भिंड जा रहे थे। रास्ते में हाइवे पर गिट्टी से भरे ट्रकों की लंबी कतार के कारण कार जाम में फंस गई। तभी अचानक कार के बोनट से धुआं उठता दिखाई दिया और देखते-ही-देखते आग भड़क उठी।

स्थानीय लोगों ने दिखाई बहादुरी

Bhind News: आग लगने के बाद परिजन घबरा गए, लेकिन आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत कार का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों की त्वरित प्रतिक्रिया ने परिवार की जान बचाई।

दमकल समय पर नहीं पहुंच सकी

जाम इतना भयंकर था कि दमकल वाहन भी मौके तक तुरंत नहीं पहुंच पाया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। जाम का असर इतना था कि आसपास मौजूद लोग भयभीत हो उठे और सुरक्षा के प्रति चिंता जताई।

प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

Bhind News: ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि हाइवे पर कई घंटों से लंबा जाम लगा था, लेकिन ट्रैफिक क्लियर कराने के कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए। स्थानीय लोगों के अनुसार अगर रास्ता पहले ही साफ कर दिया जाता, तो यह हादसा रोका जा सकता था।

जांच शुरू, कारण का इंतज़ार

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान है कि कार में संभवतः शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। हालांकि, असली कारण तकनीकी टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं और हाईवे पर जाम को लेकर प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

Ambikapur Today News: शक्कर समझकर चाय में डाल दिया कीटनाशक.. पीते ही बिगड़ी तबियत, अस्पताल में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत..

MP Weather News: एमपी में बढ़ती ठंड के बीच मौसम ने मारी पलटी, होने वाली है बारिश, इन जिलों के लोग छाता लेकर ही बाहर निकलें…

भिंड हाईवे हादसा कब हुआ?

यह हादसा गुरुवार को गोहद चौराहा, NH-719 पर हुआ।

हादसे में कितने लोग सुरक्षित रहे?

कार में सवार पूरा परिवार सुरक्षित बाहर निकाला गया।

आग लगने की वजह क्या हो सकती है?

शुरुआती अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।