Bhind News: मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी के भाई के साथ हुई मारपीट, कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप

Bhind News: मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी के भाई के साथ हुई मारपीट, कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - November 19, 2023 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 19, 2023 / 03:15 PM IST

Rahul Singh Bhadoria

दिलीप सोनी, भिण्ड:

Rahul Singh Bhadoria: भिण्ड के मेहगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदोरिया के भाई और उसके साथी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला के बेटे अभिषेक उनके भाई दिनेश सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान पिंक पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदोरिया के भाई गौरव भदोरिया और उसके साथी के साथ मारपीट हो गई। मारपीट का आरोप भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला के बेटे अभिषेक, दिनेश शुक्ला सहित चार लोगों पर हमले का आरोप लगाया। इस घटना के बाद मतदान केंद्र के बाहर तनाव फैल गया।

Bhind News: कांग्रेस के पोलिंग एजेंट के घर में घुसकर आरोपियों ने महिलाओं से की मारपीट, कांग्रेस प्रत्याशी ने थाने पहुंच कर की कार्रवाई की मांग

धरने पर बैठे कार्यकर्ता

कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा समर्थकों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस समर्थकों के धरने पर बैठने के बाद भाजपा के समर्थक लाठी डंडे से लैस होकर सड़क पर उतर आए। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां कांग्रेस प्रत्याशी के भाई को समझाइश देकर मामला रफा- दफा किया। लेकिन कुछ देर बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर घेराव कर लिया।

Read More: IND vs AUS World Cup 2023 Final: कुछ देर में इंडोर स्टेडियम पहुचेंगे CM भूपेश बघेल, देखेंगे क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला…

Rahul Singh Bhadoria: कांग्रेस प्रत्याशी के भाई गौरव भदोरिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला के बेटे अभिषेक उनके भाई दिनेश शुक्ला सहित परिवार के लोगों ने मिलकर फर्जी मतदान करने का प्रयास कर रहे थे। जब उनको रोका तो उन्होंने उनके ऊपर हमला कर दिया। घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने गौरव भदोरिया की शिकायत पर राकेश शुक्ला के बेटे अभिषेक भाई दिनेश शुक्ला सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट के धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी में जुट गई है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp