Bhind News: कांग्रेस के पोलिंग एजेंट के घर में घुसकर आरोपियों ने महिलाओं से की मारपीट, कांग्रेस प्रत्याशी ने थाने पहुंच कर की कार्रवाई की मांग
Bhind News: कांग्रेस के पोलिंग एजेंट के घर में घुसकर आरोपियों ने महिलाओं से की मारपीट, कांग्रेस प्रत्याशी ने थाने पहुंच कर की कार्रवाई की मांग
Congress Agent Johnny Jatav
दिलीप सोनी, भिण्ड:
Congress Agent Johnny Jatav: भिण्ड के बरोही थाना क्षेत्र के डोंगरपुर गांव में दबंगों ने कांग्रेस एजेंट दलित के घर हमला करने के मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की तलाशी में लुट गई है। चारों आरोपी भाजपा के प्रत्याशी अरविंद सिंह भदोरिया के समर्थक है जो मतदान के दिन फर्जी मतदान करने से रोकने पर पोलिंग एजेंट के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट कर घर में आग लगाई थी।
ट्रैक्टर ट्राली को किया आग के हवाले
दरअसल विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान डोंगरपुरा गांव में मतदान केंद्र पर जॉनी जाटव को कांग्रेस का एजेंट बनाया गया था। जो मतदान केंद्र पर जहां कुछ दबंग लोगों ने मतदान केंद्र के अंदर घुसकर भाजपा के पक्ष में वोट डाल रहे थे। जिसका कांग्रेस एजेंट जॉनी जाटव ने विरोध किया। जिससे दबंग आक्रोशित हो गए और कांग्रेस एजेंट जॉनी जाटव के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट लूटपाट कर घर में आग लगा दी। घर के बाहर रखा ट्रैक्टर ट्राली को भी आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं पड़ोस में रहने वाले केशव जाटव के साथ भी मारपीट की।
किया थाने का घेराव
Congress Agent Johnny Jatav: इस घटना से आक्रोशित दलित समुदाय के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए परिवार के साथ रात को थाने का घेराव भी कर दिया और धरने पर बैठ गए। दलितों ने इस हमले के पीछे भाजपा के प्रत्याशी अरविंद सिंह भदोरिया के समर्थकों पर इस हमले का आरोप लगाया है और एफआईआर की मांग की है। इस घटना के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी हेमंत कटारे भी थाने पहुंच गए और उन्होंने दिनभर थाने के बाहर बैठकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस पर मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने मामला बढ़ता देख घटना के 24 घंटे बाद चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Facebook



