Heavy floods | Heavy destruction due to floods in the stateDue to the

प्रदेश में बाढ़ से भारी तबाही, पुल टूटने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा, बचाव अभियान में जुटी सेना

Heavy destruction due to floods in the state Due to the breakdown of the bridge, many villages lost contact with the district headquarters. Army engaged in rescue operationप्रदेश में बाढ़ से भारी तबाही, पुल टूटने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा, बचाव अभियान में जुटी सेना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : August 4, 2021/2:31 pm IST

भिंड। सिंध नदी में बाढ़ का कहर देखने को मिला है। इंदुर्खी -अमायन का पुल टूटकर बह गया है। पानी के तेज बहाव के चलते पुल टूट गया है। अमायन थाना क्षेत्र में बाढ़ का भारी कहर देखने को मिला है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Read More News: बाढ़ के पानी के साथ बह गया सिंध नदी पर बना पुल, देखिए वीडियो

प्रशासन ने बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं बाढ़ के हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कसी है।

Read More News: ग्वालियर में बाढ़ के पानी से घिरे कई गांव, Rescue में लगी NDRF Team, ग्रामीणों ने जवानों को कराया भोजन

इधर ग्वालियर जिला अंतर्गत कई स्थानों पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में भारतीय सेना की मदद बचाव कार्य कर रही है। पार्वती नदी के ग्राम पलायछा में सेना के जवानों ने खाने के पैकिट वितरित किए है।

वहीं चंबल इलाके में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। शिवपुरी,, श्योपुर, गुना ,ग्वालियर,भिंड,मुरैना चंबल अंचल में अलर्ट जारी किया गया है।  अगले 24 घंटे में भारी बारिश काअलर्ट जारी किया गया है। गुना और श्योपुर जिलों में कहीं- कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना का अलर्ट जारी किया गया है। राजगढ़, आगर, नीमच,मंदसौर, अशोकनगर,शिवपुरी ,ग्वालियर, दतिया भिंड और मुरैना जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।