Bhopal News: IAS संतोष वर्मा की विवादित टिप्पणी पर सख्त हुए डिप्टी सीएम, बोले- जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो…

Bhopal News: उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि किसी भी समुदाय की बहन-बेटियों के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी आहत करती है।

Bhopal News: IAS संतोष वर्मा की विवादित टिप्पणी पर सख्त हुए डिप्टी सीएम, बोले- जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो…

deputy cm rajendra shukla, image source: ibc24

Modified Date: November 28, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: November 27, 2025 10:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • समुदाय विशेष को निशाना बनाना स्वीकार नहीं
  • यह विकृत मानसिकता का लक्षण : डिप्टी सीएम
  • हमारी संस्कृति और परंपरा सभी वर्गों के सम्मान की पक्षधर

भोपाल: Bhopal News, IAS संतोष वर्मा की विवादित टिप्पणी पर मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कड़ा रिएक्शन दिया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि किसी भी समुदाय की बहन-बेटियों के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी आहत करती है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह विकृत मानसिकता का लक्षण है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने अपने पोस्ट में लिखा कि ऐसी टिप्पणी विकृत मानसिकता का प्रतीक है। समाज में विभाजन पैदा करने वाली किसी भी टिप्पणी को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उच्च पद पर बैठे अधिकारी से ऐसी सोच प्रशासनिक गरिमा पर प्रश्न खड़ा करती है। यह टिप्पणी सामाजिक समरसता और संवैधानिक मर्यादा, दोनों के विरुद्ध है। हमारी संस्कृति और परंपरा सभी वर्गों के सम्मान की पक्षधर है, ऐसे में इस तरह के विचार संस्कृति का अपमान हैं।

समुदाय विशेष को निशाना बनाना स्वीकार नहीं

Bhopal News डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी समुदाय विशेष को लक्षित कर की गई टिप्पणी का समर्थन नहीं किया जा सकता। समाज में विभाजनकारी भाषा और असंवेदनशील व्यवहार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। विवाद बढ़ने के बाद सरकार ने IAS संतोष वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारियों के अनुसार, यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

अपनी बेटी मेरे बेटे को न दे दे

IAS संतोष वर्मा  का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कहा गया था कि आरक्षण का लाभ एक परिवार के सिर्फ एक सदस्य तक सीमित होना चाहिए, जब तक कि कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को न दे दे या उससे रिश्ता न जोड़ ले। वर्मा के इस बयान पर एससी, एसटी और ओबीसी संगठनों के साथ-साथ ब्राह्मण समाज ने भी कड़ी आपत्ति जताई। सभी संगठनों ने बयान को ‘संविधान का अपमान’ और ‘सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाला’ बताया।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com