Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल मामले में आरजे महविश की एंट्री? चहल की गर्लफ्रेंड ने कही सुहागरात मनाने और स्क्रीनशॉट पब्लिक करने तक की बात

Smriti Mandhana: भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने चुटीले अंदाज में पूरे लड़कों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल मामले में आरजे महविश की एंट्री? चहल की गर्लफ्रेंड ने कही सुहागरात मनाने और स्क्रीनशॉट पब्लिक करने तक की बात

Smriti Mandhana-Palash Muchhal Wedding Controversy, image source: rj.mahvash instagram

Modified Date: November 27, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: November 27, 2025 4:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्मृति-पलाश केस में चहल की GF की एंट्री
  • चुटीले अंदाज में पूरे लड़कों को कटघरे में खड़ा किया
  • क्यों टूटी पलाश-स्मृति की शादी ?

नई दिल्ली: Smriti Mandhana-Palash Muchhal Wedding Controversy , बीते दिनों अपने पिता की खराब तबीयत की बात कहकर स्मृति मंधाना ने अपनी शादी टालने की बात कही थी। इस समय किसी को यह अनुमान तक नहीं था कि आखिर वहां क्या चल रहा है। इस मामले में अबतक कई बातें सामने आ चुकी हैं। कहा जा रहा कि स्मृति ने बेवफाई का पता लगने के बाद अपने म्यूजिक कम्पोजर बॉयफ्रेंड से शादी तोड़ दी थी। पूरा सच क्या है यह कोई नहीं जानता, लेकिन इस पूरे विवाद में अब युजवेंद्र की जीएफ आरजे महविश की एंट्री भी हो चुकी है।

मैं दुनिया में किसी पर ट्रस्ट नहीं करती : महविश

Smriti Mandhana-Palash Muchhal Wedding Controversy , भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने चुटीले अंदाज में पूरे लड़कों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। महविश कके अनुसार अगर उसका ब्यॉयफ्रेंड किसी लड़की को मैसेज करता है तो उसके स्क्रीनशॉट वायरल कर देंगी।

महविश ने कहा है कि ‘मर्द न बड़ी प्यारी चीज होते हैं। जब पूछो तब सिंगल ही होते हैं। देखों भाई मुझे सच और झूठ नहीं पता पर मेरी शादी के वक्त न मैं अपना दूल्हा कर रही हूं इंटरनेट पर एक हफ्ते पहले लॉन्च और मेरा वाला जिसके भी डीएम में सुहागरात मना रहा होगा न, गर्ल्स प्लीज बस आकर मुझे बता देना। और ये मत सोचना कि अब तो शादी हो रही है ये कैसे ढूंढेगी, उस पर ट्रस्ट करती होगी, नहीं! मैं दुनिया में किसी पर ट्रस्ट नहीं करती। अब मैं किसी के लिए ये नहीं कह पाती कि ये बंदा तो किसी के लिए कर ही नहीं सकता। कोई भी कुछ भी कर सकता है। तुम उसके स्क्रीन शॉट पब्लिक कर देना वरना मुझे पर्सनल में भेज देना, मैं पब्लिक कर दूंगी। और हो सकता है मैं पब्लिक भी न करूं, मैं बस सुकून से निकलकर जाना चाहती हूं। बचाओ दोस्त!

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

इस वीडियो पर लाखों से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और मजेदार बातों से कमेंट सेक्शन भर गया है, नीचे आप वो कमेंट्स खुद पढ़ भी सकते हैं।

क्यों टूटी पलाश-स्मृति की शादी ?

इंडियन क्रिकेट टीम की स्टार बैट्समैन स्मृति मंधाना और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को शादी होनी थी, लेकिन खबर आई कि स्मृति के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन मामले में ट्वीस्ट तब आया जब स्मृति ने पलाश के साथ अपनी शादी से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए।

इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए, जिसमें पलाश एक कोरियोग्राफर के साथ फ्लर्टी मैसेज करते देखे जा सकते हैं। पलाश की प्लेबैक सिंगर बहन पलक ने एक छोटा सा नोट साझा करके अटकलों को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि शादी सिर्फ होने वाली दुल्हन के पिता की सेहत की वजह से टाली गई है। खास बात यह है कि न तो स्मृति और न ही पलाश ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन दिया है।

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com