DG-IG Conference Raipur: रायपुर में 4 दिनों तक VVIP मूवमेंट; मोदी, शाह, डोभाल के साथ जुटेंगे देशभर के आला पुलिस अधिकारी, चप्पे-चप्पे पर अचूक सुरक्षा के इंतज़ाम
DG/IG Conference Raipur: DG-IG कॉन्फ्रेंस के लिए राज्य पुलिस के करीब 2000 से अधिक अधिकारी/जवान तैनात किये गये हैं। पीएम, HM और NSA की आवाजाही को देखते हुए बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा सक्रिय किया गया है।
DG-IG Conference Raipur
- पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ाम
- एडीजीपी प्रशिक्षण दिपांशु काबरा को पूरे अभियान की कमान
- डीआईजी प्रशांत अग्रवाल को यातायात व्यवस्था की कमान
रायपुर: DG-IG Conference Raipur, नवा रायपुर में वीवीआईपी सुरक्षा वाली आयोजित डीजी-आईजी कॉफ्रेंस को लेकर एयरपोर्ट से आईआईएम तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। DG-IG कॉन्फ्रेंस के लिए राज्य पुलिस के करीब 2000 से अधिक अधिकारी/जवान तैनात किये गये हैं। पीएम, HM और NSA की आवाजाही को देखते हुए बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा सक्रिय किया गया है। इस पूरी सुरक्षा का जिम्मा सीनियर आईपीएस एडीजीपी दिपांशु काबरा को सौंपा गया है।
उनके नेतृत्व में करीब 38 IPS और SPS सेवा के अधिकारी अलग-अलग मोर्चे पर तैनात किया गये हैं। इसके अलावा एसपीजी और आईबी ने प्रोटोकॉल के तहत उच्चस्तरीय इंट्रीग्रेटेड काउंटर तैयार किया है। नवा रायपुर, अटल नगर में 28 से 30 नवम्बर तक होने जा रहे डीजी–आईजी सम्मेलन को लेकर सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ाम
DG-IG Conference Raipur, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) परिसर में आयोजित होने वाले इस अखिल भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की उपस्थिति के चलते पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। यह पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ इस राष्ट्रीय पुलिस नेतृत्व बैठक की मेजबानी कर रहा है और इसी कारण नवा रायपुर को उच्चतम सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है।
बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का ढांचा तैयार करते हुए जमीनी तैनाती, आकाशीय निगरानी और रियल–टाइम रूट ऑब्जर्वेशन को एकीकृत किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिए करीब 2000 से अधिक पुलिसकर्मी और स्पेशल यूनिट्स को लगाया गया है। इनमें 38 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो आईपीएस और एसपीएस श्रेणी के हैं और विभिन्न सेक्टरों में तैनाती, मार्ग नियंत्रण तथा वीवीआईपी मूवमेंट की निगरानी की कमान संभाल रहे हैं।
एडीजीपी प्रशिक्षण दिपांशु काबरा को पूरे अभियान की कमान
इनके साथ रायपुर एवं नवा रायपुर के विभिन्न थानों के एसएचओ और प्रशिक्षित कॉन्स्टेबल बल भी तैनात हैं। पूरे अभियान की कमान एडीजीपी प्रशिक्षण दिपांशु काबरा के हाथ में है, उनके साथ रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा, पुलिस अकादमी निदेशक आईजी अजय यादव और डीआईजी प्रशांत अग्रवाल, डीआईजी अमित तुकाराम कंबले तथा डीआईजी डॉ. संतोष कुमार सिंह जैसी वरिष्ठ टीम लगी हुई है। सात एसएसपी–एसपी स्तर के अधिकारी और 25 एसपीएस अधिकारी (एएसपी से डीएसपी रैंक तक) सेक्टर–बेस्ड जिम्मेदारियों पर तैनात हैं, जिनमें रूट ऑडिट, तैनाती सत्यापन, रिस्पॉन्स–टीम की तत्परता और सम्मेलन के दौरान संभावित आपात स्थितियों का निपटारा शामिल है।
डीआईजी प्रशांत अग्रवाल को यातायात व्यवस्था की कमान
यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए डीआईजी प्रशांत अग्रवाल को कमान सौंपी है। उन्होने भी रायपुर और अन्य इकाइयों के जवानों को अलग से ब्रीफिंग दी। इसमें विशेष रूप से वीवीआईपी मार्गों को अवरोध–मुक्त रखने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्टिंग करने और ड्यूटी के दौरान साफ–सुथरा टर्न–आउट बनाए रखने के निर्देश दिए गए। वीआईपी मार्गों पर अवारा पशुओं को रोकने और मार्गों को निरंतर मॉनिटर करने का भी जिम्मा सौंपा गया।
डीजी-आईजी सम्मेलन के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट को निर्बाध रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर ने नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह प्रतिबंध माना एयरपोर्ट से स्पीकर हाउस और आईआईएम को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर लागू रहेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Black Friday Sale 2025: ब्लैक फ्राईडे पर Samsung Galaxy S25 Ultra हुआ सस्ता, Flipkart या Amazon… जानिए कौन दे रहा असली बचत!
- iQOO 15 launched in India: 7000mAh की पावर, 100X जूम का जादू और iQOO 15 की ऐसी एंट्री कि OnePlus 15 भी रह जाए पीछे!
- ये 4 जरूरी कामों की डेडलाइन बस 3 दिन दूर, 30 नवंबर तक पूरा नहीं किया तो, रूक सकती है पेंशन समेत ये सुविधाएं…

Facebook



