2 Children Missing Case Update: सगाई समारोह से रहस्यमय ढंग से गायब हुए दो मासूम, देर रात लावारिस हालत में मिले, पुलिस को अपहरण की आशंका
सगाई समारोह से रहस्यमय ढंग से गायब हुए दो मासूम...2 Children Missing Case Update: Two innocent children mysteriously disappeared from the
2 Children Missing Case Update | Image Source | IBC24
- दो मासूम बच्चे खेलते-खेलते हुए लापता..देर रात लावारिस हालत में मिले....
- लापता बच्चों में 7 साल का लड़का और 3 साल की बच्ची..
- ऐशबाग थाना क्षेत्र का मामला...
भोपाल: 2 Children Missing Case Update: शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दो मासूम बच्चे खेलते-खेलते अचानक लापता हो गए। लापता बच्चों में एक 7 साल का लड़का और 3 साल की बच्ची शामिल हैं। देर रात दोनों को लावारिस हालत में बरामद किया गया है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।
2 Children Missing Case Update: जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे अपनी नानी के साथ बेगमगंज से भोपाल आए थे। कुछ समय के लिए खेलते-खेलते बाहर निकले और फिर लौटकर नहीं आए। बच्चों के अचानक गायब हो जाने से परिजनों में घबराहट और तनाव का माहौल बन गया। परिजनों की सूचना पर ऐशबाग थाना पुलिस ने तत्काल तलाश शुरू की और देर रात बच्चों को एक सुनसान इलाके में लावारिस हालत में खोज निकाला।
Read More : Neemuch Road Accident News: 4 युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर, कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियों
2 Children Missing Case Update: हालांकि, बच्चों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है लेकिन उनके गायब होने के तरीके और जगह को देखते हुए पुलिस को अपहरण की आशंका हो रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है। बच्चों के गायब होने और जिस स्थान पर वे मिले हैं, दोनों के बीच काफी दूरी है। अपहरण की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बच्चों से भी बात की जा रही है।

Facebook



